ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने मांगा भूपेश सरकार से 9 हजार करोड़ का हिसाब - डी पुरंदेश्वरी का बड़ा बयान

बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. जिसके बाद धान खरीदी के मुद्दे पर राज्य की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. केंद्र के दिए गए 9 हजार करोड़ की राशि का उपयोग ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया है.

bjp-incharge-d-purandeswari
बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 6:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. संभागीय प्रभारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश मोर्चा की बैठक के बाद प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. इस दौरान सह प्रभारी नितिन नबीन सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भी मौजूद थे.

डी पुरंदेश्वरी ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र की ओर से धान खरीदी के लिए पिछले साल 28 लाख मीट्रिक टन का कोटा दिया गया था, लेकिन सरकार कोटा पूरा नहीं कर सकी थी. उन्होंने केंद्र की राशि का सही से उपयोग न करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार केंद्र के दिए गए 9 हजार करोड़ की राशि का उपयोग ठीक से नहीं कर रही है.

पढ़ें: केंद्र हमर चाउर खरीदे न खरीदे हमन अपन वादा पूरा करबो: सीएम भूपेश

बीजेपी की बैठक पर बोली डी पुरंदेश्वरी

छत्तीसगढ़ का दायित्व मिलने के बाद से यह पहली बैठक हुई थी. डी पुरंदेश्वरी ने बताया कि एक महीने पहले भी वे आए थे. अब फिर वे संगठन में रिव्यू करने आईं हैं. जिला अध्यक्ष की नियुक्ति होनी थी, जो कर दी गई है. मंडल कमेटी का गठन भी लगभग पूरा हो गया है. थोड़ी बहुत बची हुई प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी. तीन मोर्चों का भी गठन हो चुका है. बीजेपी के राज्य में जल्द बेहतर और मजबूत होने की बात भी बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कही है.

पढ़ें: पूर्व CM रमन सिंह के भाई की शोक सभा में शामिल हुई राज्यपाल और डी पुरंदेश्वरी

राज्य सरकार पर डी पुरंदेश्वरी का निशाना

डी पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के पक्ष में नहीं है. 28 लाख मीट्रिक टन का धान कोटा पिछले साल राज्य ने पूरा नहीं किया. केंद्र के 9 हजार करोड़ की राशी को भी सरकार ने ठीक से उपयोग नहीं किया. बारदाने की जवाबदेही भी राज्य सरकार की है, लेकिन सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही है. प्रदेश सरकार के बारे में किसान भाई बहन जानते हैं कि कौन किसके हित में है और कौन नहीं है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. संभागीय प्रभारी, जिला प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश मोर्चा की बैठक के बाद प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. इस दौरान सह प्रभारी नितिन नबीन सहित भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय भी मौजूद थे.

डी पुरंदेश्वरी ने साधा कांग्रेस सरकार पर निशाना

डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र की ओर से धान खरीदी के लिए पिछले साल 28 लाख मीट्रिक टन का कोटा दिया गया था, लेकिन सरकार कोटा पूरा नहीं कर सकी थी. उन्होंने केंद्र की राशि का सही से उपयोग न करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार केंद्र के दिए गए 9 हजार करोड़ की राशि का उपयोग ठीक से नहीं कर रही है.

पढ़ें: केंद्र हमर चाउर खरीदे न खरीदे हमन अपन वादा पूरा करबो: सीएम भूपेश

बीजेपी की बैठक पर बोली डी पुरंदेश्वरी

छत्तीसगढ़ का दायित्व मिलने के बाद से यह पहली बैठक हुई थी. डी पुरंदेश्वरी ने बताया कि एक महीने पहले भी वे आए थे. अब फिर वे संगठन में रिव्यू करने आईं हैं. जिला अध्यक्ष की नियुक्ति होनी थी, जो कर दी गई है. मंडल कमेटी का गठन भी लगभग पूरा हो गया है. थोड़ी बहुत बची हुई प्रक्रिया भी जल्द पूरी की जाएगी. तीन मोर्चों का भी गठन हो चुका है. बीजेपी के राज्य में जल्द बेहतर और मजबूत होने की बात भी बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कही है.

पढ़ें: पूर्व CM रमन सिंह के भाई की शोक सभा में शामिल हुई राज्यपाल और डी पुरंदेश्वरी

राज्य सरकार पर डी पुरंदेश्वरी का निशाना

डी पुरंदेश्वरी ने राज्य सरकार को किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के पक्ष में नहीं है. 28 लाख मीट्रिक टन का धान कोटा पिछले साल राज्य ने पूरा नहीं किया. केंद्र के 9 हजार करोड़ की राशी को भी सरकार ने ठीक से उपयोग नहीं किया. बारदाने की जवाबदेही भी राज्य सरकार की है, लेकिन सरकार केंद्र पर आरोप लगा रही है. प्रदेश सरकार के बारे में किसान भाई बहन जानते हैं कि कौन किसके हित में है और कौन नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.