रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के तहत रायपुर नगर निगम में बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसका सबसे बड़ा कारण गलत टिकट बंटवारा माना जा रहा है. बीजेपी ने काली माता मंदिर वार्ड के प्रबल दावेदार प्रमोद साहू का यहां से टिकट काट दिया था और उन्हें महात्मा गांधी वार्ड से उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी को काली माता मंदिर वार्ड से जीत का भरोसा था लेकिन उम्मीदवार बदलने की वजह से बीजेपी को यहां से हार मिली. इस मामले में प्रमोद साहू ने समीक्षा की बात कही है.
महात्मा गांधी वार्ड से जीत दर्ज करने के बाद प्रमोद साहू ने कहा कि मुझे जिस वार्ड से पार्टी ने टिकट दिया वंहा आज तक भाजपा अपना परचम नहीं लहरा पाई है. लेकिन मेरे वार्ड में कामकाज को देखकर महात्मा गांधी वार्ड के लोगों ने मुझपर भरोसा जताया है.
समीक्षा की जरुरत है-प्रमोद साहू
प्रमोद साहू ने कहा कि काली माता मंदिर में मैने15 वर्षों तक जनता की सेवा किया, लेकिन जो परिणाम आए हैं, वो समझ से परे हैं. उन्होंने कहा कि काली माता मंदिर वार्ड से उनकी टिकट कटने के बाद जनता में नाराजगी थी, लेकिन वार्ड में इतना काम करने के बाद भी जो परिणाम आए हैं, उसकी समीक्षा की जाएगी.