ETV Bharat / state

अयोध्या राममंदिर को लेकर बीजेपी कर रही राजनीति : भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel

Ayodhya Ram Temple छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नया साल मजदूरों के बीच जाकर मनाते हैं.इस बार भी वो नए साल के अवसर पर मजदूरों के बीच गए और नए साल की शुभकामनाएं दी.आपको बता दें कि जब भूपेश बघेल सीएम थे, तब भी वो मजदूरों के साथ ही नया साल मनाते थे. इस दौरान भूपेश बघेल ने राममंदिर को लेकर बड़ा बयान भी दिया.Bhupesh Baghel

Ayodhya Ram temple
अयोध्या राममंदिर को लेकर बीजेपी कर रही राजनीति
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 6:57 PM IST

अयोध्या राममंदिर को लेकर बीजेपी कर रही राजनीति

रायपुर : साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के बीच जाकर नया साल मनाया.हालांकि सीएम रहते हुए भी भूपेश बघेल मजदूरों के बीच जाकर नया साल मनाते रहे हैं. इस साल सीएम पद ना रहने के बाद भी वो मजदूरों के बीच पहुंचे और जरुरतमंदों को सहायता दी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि हर साल मुंह मीठा करके मजदूरों को कंबल बांटते हैं. देश के निर्माण में श्रम श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है. नए साल की शुरुआत हर साल यहीं से करते हैं.

सीएम भूपेश ने लिया नववर्ष का संकल्प : वहीं नए साल के संकल्प को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, नए साल का संकल्प यही है कि छत्तीसगढ़ खुशहाल रहे, छत्तीसगढ़ के लोगों को कोई कष्ट ना हो. छत्तीसगढ़ प्रगति करें, यही हमारा संकल्प है. 2024 में चुनाव है वह भी नजदीक है उसके पहले 14 जनवरी से राहुल जी यात्रा शुरू कर रहे हैं. न्याय यात्रा में हम लोग शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ को भी जोड़ेंगे.

राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति : राम मंदिर के श्रेय पर हो रही राजनीति को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर बना है.राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था न्यायालय का जो आदेश है इससे ना 1 इंच आगे ना पीछे होगा, वैसे ही लागू किया जाएगा. लोग भले चीखते चिल्लाते रहे लेकिन न्यायालय के आदेश से ही राम मंदिर बन रहा है.

''जबरदस्ती श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. शुरू से ही हमारा स्टैंड रहा कि न्यायालय का आदेश हम मानेंगे. आज ये लोग राजनीतिकरण कर रहे हैं.हवाई अड्डा बने कौन रोक रहा है लेकिन बेच क्यों रहे हो? हवाई अड्डा बन रहा है दूसरी तरफ बेच भी रहे हो, देश को बेचने में लगे हैं, अयोध्या में एयरपोर्ट बना है वह कब तक बचा रहेगा बिकने से यह बताएंगे?'' भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग


बीजेपी की योजनाओं पर कटाक्ष : बीजेपी की घोषणाओं पर भूपेश बघेल ने कहा कि अभी हम लोग केवल होर्डिंग में देख रहे हैं, सरकार का काम है उसे पूरा करना, हम तो देख रहे हैं. अभी तो विभाग बटा है, मंत्रियों के रहने की भी जगह मकान नहीं दिया गया है. बनने दीजिए, बैठने दीजिए, व्यवस्थित होने दीजिए, काम करने दीजिए. अभी हम लोग केवल होर्डिंग में देख रहे हैं योजनाओं को धरातल में आने तो दीजिए काम करने का मौका तो दीजिए.

एक्शन में छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम, राज्य में कानून के राज की कही बात, राहुल गांधी पर बोला हमला
Police Transfer In Korba: कोरबा के पुलिस विभाग में तबादलों की झड़ी, 13 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
CISF की प्रमुख बनने वाली IPS नीना सिंह की तेज तर्रार अफसर के रूप में रही है पहचान, निभा चुकी हैं ये जिम्मेदारियां

अयोध्या राममंदिर को लेकर बीजेपी कर रही राजनीति

रायपुर : साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. इस साल पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के बीच जाकर नया साल मनाया.हालांकि सीएम रहते हुए भी भूपेश बघेल मजदूरों के बीच जाकर नया साल मनाते रहे हैं. इस साल सीएम पद ना रहने के बाद भी वो मजदूरों के बीच पहुंचे और जरुरतमंदों को सहायता दी. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा कि हर साल मुंह मीठा करके मजदूरों को कंबल बांटते हैं. देश के निर्माण में श्रम श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है. नए साल की शुरुआत हर साल यहीं से करते हैं.

सीएम भूपेश ने लिया नववर्ष का संकल्प : वहीं नए साल के संकल्प को लेकर भूपेश बघेल ने कहा, नए साल का संकल्प यही है कि छत्तीसगढ़ खुशहाल रहे, छत्तीसगढ़ के लोगों को कोई कष्ट ना हो. छत्तीसगढ़ प्रगति करें, यही हमारा संकल्प है. 2024 में चुनाव है वह भी नजदीक है उसके पहले 14 जनवरी से राहुल जी यात्रा शुरू कर रहे हैं. न्याय यात्रा में हम लोग शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ को भी जोड़ेंगे.

राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति : राम मंदिर के श्रेय पर हो रही राजनीति को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर बना है.राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने कहा था न्यायालय का जो आदेश है इससे ना 1 इंच आगे ना पीछे होगा, वैसे ही लागू किया जाएगा. लोग भले चीखते चिल्लाते रहे लेकिन न्यायालय के आदेश से ही राम मंदिर बन रहा है.

''जबरदस्ती श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. शुरू से ही हमारा स्टैंड रहा कि न्यायालय का आदेश हम मानेंगे. आज ये लोग राजनीतिकरण कर रहे हैं.हवाई अड्डा बने कौन रोक रहा है लेकिन बेच क्यों रहे हो? हवाई अड्डा बन रहा है दूसरी तरफ बेच भी रहे हो, देश को बेचने में लगे हैं, अयोध्या में एयरपोर्ट बना है वह कब तक बचा रहेगा बिकने से यह बताएंगे?'' भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छग


बीजेपी की योजनाओं पर कटाक्ष : बीजेपी की घोषणाओं पर भूपेश बघेल ने कहा कि अभी हम लोग केवल होर्डिंग में देख रहे हैं, सरकार का काम है उसे पूरा करना, हम तो देख रहे हैं. अभी तो विभाग बटा है, मंत्रियों के रहने की भी जगह मकान नहीं दिया गया है. बनने दीजिए, बैठने दीजिए, व्यवस्थित होने दीजिए, काम करने दीजिए. अभी हम लोग केवल होर्डिंग में देख रहे हैं योजनाओं को धरातल में आने तो दीजिए काम करने का मौका तो दीजिए.

एक्शन में छत्तीसगढ़ के दोनों डिप्टी सीएम, राज्य में कानून के राज की कही बात, राहुल गांधी पर बोला हमला
Police Transfer In Korba: कोरबा के पुलिस विभाग में तबादलों की झड़ी, 13 पुलिसकर्मियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
CISF की प्रमुख बनने वाली IPS नीना सिंह की तेज तर्रार अफसर के रूप में रही है पहचान, निभा चुकी हैं ये जिम्मेदारियां
Last Updated : Jan 1, 2024, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.