ETV Bharat / state

बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से बढ़ते कोरोना केस पर की चर्चा - Raipur Health Department

राजधानी में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इसे लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सुझाव भी दिया है, साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने उनसे हरसंभव सहयोग करने की बात कही है.

Corona
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से की मुलाकात
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 10:56 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 11:13 AM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की. उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए तत्काल वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था और पूरे प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू करने की मांग की. इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने संकट से निपटने के लिए हरसंभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है.

Corona
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से की मुलाकात
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से कहा कि मरीजों को सेवा मिल रही है कि नहीं, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए. प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. लोग अपने परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की बात तो छोड़ दें, जनता को सामान्य बेड तक उपलब्ध नहीं है.
हर दिन आंकड़ों में हो रहा इजाफा

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति दिन पर दिन सुधरने के बजाय भयावह होती जा रही है. रोजाना प्रदेश से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. बिगड़ते हालात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के मरीजों को जीवनरक्षक दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. अस्पतालों में इंजेक्शन, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा है कि बिगड़ते हालात के बावजूद कोई सेंटर नहीं खुल पा रहा है.

रायपुर में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त

कोरोना के नाम पर वसूली

कोरोना के नाम पर शराब में 600 करोड़ रुपए सेस वसूला गया है, लेकिन सेस का एक भी पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्य सचिव को सुझाव भी दिए. साथ ही कहा कि जनता के हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा, बीजेपी उसमें हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की. उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए तत्काल वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था और पूरे प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू करने की मांग की. इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने संकट से निपटने के लिए हरसंभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है.

Corona
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से की मुलाकात
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से कहा कि मरीजों को सेवा मिल रही है कि नहीं, इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए. प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. लोग अपने परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की बात तो छोड़ दें, जनता को सामान्य बेड तक उपलब्ध नहीं है.हर दिन आंकड़ों में हो रहा इजाफा

छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति दिन पर दिन सुधरने के बजाय भयावह होती जा रही है. रोजाना प्रदेश से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. बिगड़ते हालात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के मरीजों को जीवनरक्षक दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. अस्पतालों में इंजेक्शन, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा है कि बिगड़ते हालात के बावजूद कोई सेंटर नहीं खुल पा रहा है.

रायपुर में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त

कोरोना के नाम पर वसूली

कोरोना के नाम पर शराब में 600 करोड़ रुपए सेस वसूला गया है, लेकिन सेस का एक भी पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्य सचिव को सुझाव भी दिए. साथ ही कहा कि जनता के हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा, बीजेपी उसमें हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.