रायपुर: प्रदेश में कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की. उन्होंने राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए तत्काल वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था और पूरे प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू करने की मांग की. इस दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने संकट से निपटने के लिए हरसंभव मदद देने का भी आश्वासन दिया है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति दिन पर दिन सुधरने के बजाय भयावह होती जा रही है. रोजाना प्रदेश से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. बिगड़ते हालात को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के मरीजों को जीवनरक्षक दवाएं नहीं मिल पा रही हैं. अस्पतालों में इंजेक्शन, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा है कि बिगड़ते हालात के बावजूद कोई सेंटर नहीं खुल पा रहा है.
रायपुर में कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त
कोरोना के नाम पर वसूली
कोरोना के नाम पर शराब में 600 करोड़ रुपए सेस वसूला गया है, लेकिन सेस का एक भी पैसा खर्च नहीं किया जा रहा है. भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना नियंत्रण के लिए मुख्य सचिव को सुझाव भी दिए. साथ ही कहा कि जनता के हित में जो भी निर्णय लिया जाएगा, बीजेपी उसमें हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है.