रायपुर: कांग्रेस सरकार के छह महीने पूरे होने पर आज सरकार ने अपने कामों को रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा. सरकार ने किसानों को कर्ज माफ करने से लेकर आदिवासियों की जमीन वापस देने जैसी सरकार के कामों को गिनवाया. वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके.
कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के 15 सालों की तुलना अपने छह महीने से कर रही है ये किसी कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर की तरह है जो अब पांच साल चलने वाली है.
श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस सरकार 6 महीने में ही लोगों का विश्वास खो चुकी है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है. किसी भी सरकार के लिए उसका पहला 6 महीना महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कांग्रेस की सरकार इस छमाही टेस्ट में जीरो अंक प्राप्त कर फेल हो गई है. सरकार को बयानबाजी छोड़ कर काम पर ध्यान देने की जरूरत है.