रायपुर : बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपचुनाव सहित नगरीय निकाय चुनावों के साथ-साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, विष्णुदेव साय, बृजमोहन अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले और प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय मौजूद रहे.
उपचुनाव को लेकर की गई विशेष रूप से चर्चा
बैठक में बस्तर संभाग की दो सीटों दंतेवाड़ा और चित्रकोट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. इसके साथ ही सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की गई. वहीं प्रदेश में आरक्षण का कोटा बढ़ाए जाने के बाद, बदले राजनीतिक हालातों पर भी बातचीत हुई.
पढ़ें- 'कौन बनेगा करोड़पति' के इस सीजन के पहले एपिसोड में दिखेंगी रायपुर की चित्रलेखा
सक्रिय सदस्य बनाने चलाया जाएगा अभियान
बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि, 'मुख्य रूप से इस बैठक में उपचुनाव, निकाय चुनाव और सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई है. इसके अलावा दंतेवाड़ा और चित्रकोट उपचुनाव के प्रभारी के नामों पर चर्चा हुई, लेकिन प्रभारी के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है'. उन्होंने सदस्यता अभियान पर कहा कि, 'वर्तमान में 10 लाख सदस्य बन चुके हैं और आने वाले दिनों में सक्रिय सदस्य बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा'.