रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, जिनमें दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं.
7 लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा, कांग्रेस और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. 7 लोकसभा क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.
कुल 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 123 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें रायपुर में 25, बिलासपुर में 25, दुर्ग में 21, कोरबा में 13, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 15 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन 7 लोकसभा सीट पर 1 करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 वोटर वोटिंग करेंगे.
भाजपा-कांग्रेस के ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
- दुर्ग लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के सामने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर.
- रायपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के सामने कांग्रेस के प्रमोद दुबे.
- बिलासपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण साव के सामने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव.
- जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गुहाराम अजगले के सामने कांग्रेस के रवि भारद्वाज.
- रायगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के सामने कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया.
- कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे के सामने कांग्रेस की ज्योत्सना महंत.
- सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह के सामने कांग्रेस के खेलसाय सिंह.