ETV Bharat / state

रायपुर : बीजेपी ने भारत निर्वाचन आयोग से की सुब्रत साहू की शिकायत, कार्रवाई की मांग की - Subrata Sahu

बीजेपी का आरोप है कि, 'मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी सत्तारूढ़ दल इंडियन नेशनल कांग्रेस के समर्थन में कार्य कर रही है'.

बीजेपी ने भारत निर्वाचन आयोग से की सुब्रत साहू की शिकायत
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 8:59 PM IST

रायपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से 150 से अधिक शिकायतें की थीं, लेकिन बीजेपी का आरोप है कि, इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लिहाजा अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से की गई है.

बीजेपी ने भारत निर्वाचन आयोग से की सुब्रत साहू की शिकायत

बीजेपी का आरोप है कि उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इन शिकायतों को संज्ञान में जरूर लिया गया, लेकिन कार्रवाई के बजाय गोलमाल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया गया. छत्तीसगढ़ भाजपा ने आरोप लगाया कि, 'मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा 24 अप्रैल को आदेश जारी कर आदर्श आचार संहिता में छूट दी गई थी'.

बीजेपी का आरोप है कि, 'इस छूट के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्रीगण सरकारी कामकाजों के लिए जिलों का दौरा कर सकेंगे. निविदा बुलाई जा सकेगी. कार्य आदेश जारी किया जा सकता है, मंत्रियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं पुन: प्राप्त होंगी, अधिकारियों के साथ दौरा एवं समीक्षा कर सकेंगे. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ शासन को इससे अवगत कराया था'.

पार्टी का कहना है कि, 'वर्तमान समय में देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं इस चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री अन्य प्रदेशों में भी चुनावी दौरे पर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ से लगे हुए अन्य प्रदेशों में भी चुनाव कार्य चल रहे हैं. वर्तमान परिस्थितियों में किसी प्रदेश विशेष से आदर्श चुनाव आचार संहिता का हटाए जाने का निर्णय संदेहास्पद रूप से लिया गया है. ये निर्णय सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने की नीयत से लिया गया है, जोकि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत है'.

कांग्रेस के समर्थन में काम करने का आरोप
बीजेपी का आरोप है कि, 'मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी सत्तारूढ़ दल इंडियन नेशनल कांग्रेस के समर्थन में कार्य कर रही है'.

'निर्णयों की जांच की जाए'
बीजेपी ने भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि, 'निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के विपरीत कार्य करने वाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान लिए गए निर्णयों की जांच की जाए. साथ ही साथ उनके द्वारा स्वीप के माध्यम से जो विज्ञापन जारी किया गया था, उसकी जांच पड़ताल कर सख्त कार्रवाई की जाए'.

रायपुर : लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से 150 से अधिक शिकायतें की थीं, लेकिन बीजेपी का आरोप है कि, इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लिहाजा अब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग से की गई है.

बीजेपी ने भारत निर्वाचन आयोग से की सुब्रत साहू की शिकायत

बीजेपी का आरोप है कि उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इन शिकायतों को संज्ञान में जरूर लिया गया, लेकिन कार्रवाई के बजाय गोलमाल जवाब देकर पल्ला झाड़ लिया गया. छत्तीसगढ़ भाजपा ने आरोप लगाया कि, 'मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा 24 अप्रैल को आदेश जारी कर आदर्श आचार संहिता में छूट दी गई थी'.

बीजेपी का आरोप है कि, 'इस छूट के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्रीगण सरकारी कामकाजों के लिए जिलों का दौरा कर सकेंगे. निविदा बुलाई जा सकेगी. कार्य आदेश जारी किया जा सकता है, मंत्रियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं पुन: प्राप्त होंगी, अधिकारियों के साथ दौरा एवं समीक्षा कर सकेंगे. इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ शासन को इससे अवगत कराया था'.

पार्टी का कहना है कि, 'वर्तमान समय में देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं इस चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री अन्य प्रदेशों में भी चुनावी दौरे पर जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ से लगे हुए अन्य प्रदेशों में भी चुनाव कार्य चल रहे हैं. वर्तमान परिस्थितियों में किसी प्रदेश विशेष से आदर्श चुनाव आचार संहिता का हटाए जाने का निर्णय संदेहास्पद रूप से लिया गया है. ये निर्णय सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने की नीयत से लिया गया है, जोकि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत है'.

कांग्रेस के समर्थन में काम करने का आरोप
बीजेपी का आरोप है कि, 'मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारी सत्तारूढ़ दल इंडियन नेशनल कांग्रेस के समर्थन में कार्य कर रही है'.

'निर्णयों की जांच की जाए'
बीजेपी ने भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि, 'निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के विपरीत कार्य करने वाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान लिए गए निर्णयों की जांच की जाए. साथ ही साथ उनके द्वारा स्वीप के माध्यम से जो विज्ञापन जारी किया गया था, उसकी जांच पड़ताल कर सख्त कार्रवाई की जाए'.

Intro:लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की निर्वाचन आयोग को 150 से अधिक शिकायतें की है भाजपा का आरोप है कि उनकी शिकायतों पर कुछ कार्रवाई नहीं हुई है उस शिकायतों को संज्ञान में जरूर लिया गया लेकिन कार्रवाई के बजाय गोलमाल जवाब पेश कर पल्ला झाड़ा गया
अब भाजपा ने आचार संहिता को लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की भूमिका को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से शिकायत की है छत्तीसगढ़ भाजपा ने आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 24 अप्रैल को आदेश जारी कर आदर्श आचार संहिता में छूट दी। इस छूट के तहत अब प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्रीगण सरकारी कामकाजों के लिए जिलों का दौरा कर सकेंगे। निविदा बुलाई जा सकेगी। कार्य आदेश जारी किया जा सकता है, मंत्रियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं पुन: प्राप्त होगी, अधिकारियों के साथ दौरा एवं समीक्षा कर सकेंगे। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आदेश जारी कर छत्तीसगढ़ शासन को इससे अवगत कराया था। वर्तमान समय में देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं इस चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री व मंत्री गण अन्य प्रदेशों में भी चुनावी दौरे पर जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ से लगे हुए अन्य प्रदेशों में भी चुनाव कार्य चल रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों में किसी प्रदेश विशेष से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उठाये जाने का निर्णय संदेहास्पद रूप से लिया गया है। यह निर्णय सत्तारूढ़ दल को लाभ पहुंचाने की नीयत से लिया गया है। जोकि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत है। भारतीय जनता पार्टी पूर्व में भी आरोप लगाती रही है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सत्तारूढ़ दल इंडियन नेशनल कांग्रेस के समर्थन में कार्य कर रही है। हमारी इस धारणा का आधार इन कार्यालयों के पक्षपातपूर्ण कार्य रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी आपसे अनुरोध करती है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत कार्य करने वाले पदस्थ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का कष्ट करें। आपसे यह भी अनुरोध है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चुनाव के दौरान लिए गये निर्णयों की जांच की जावे। साथ ही साथ उनके द्वारा स्वीप के माध्यम से जो विज्ञापन जारी किया गया था उसकी जांच पड़ताल कर सख्त कार्रवाई करने का कष्ट करें ताकि भारत वर्ष में भारत निर्वाचन आयोग के मंशा के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

बाईट- सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरBody:नोConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.