रायपुर/ जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप को 17862 मतों से हरा दिया है. इसके साथ ही बस्तर से भाजपा का सफाया हो गया. सरगुजा में पहले ही बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जहां इस जीत का श्रेय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिया, तो ये भी कहना नहीं भूले कि जनता ने सरकार के कामों पर मुहर लगा दी है. हालांकि विपक्ष ने सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप मढ़ा है.
ETV भारत से खास बातचीत में बेंजाम ने जीत का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत चित्रकोट की जनता की जीत है और सरकार के 11 महीने के विकास कार्यों की जीत है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बस्तर भाजपामुक्त हो गया है. कांग्रेस की कल्पना सच साबित हो गई.
पढ़ें :कांग्रेस ने किया सूपड़ा साफ, भाजपामुक्त हुआ बस्तर
अजीत जोगी ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस की ये जीत विपक्ष के गले नहीं उतर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने उपचुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करा कर दिखाए. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रमुख अजीत जोगी ने भी सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
पढ़ें :'बस्तर और सरगुजा से साफ हुई बीजेपी, मोदी-शाह की जोड़ी को जनता ने नकारा'
चित्रकोट सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार
चित्रकोट के विधायक रहे दीपक बैज के बस्तर सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हुई थी. कांग्रेस ने इस पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. दीपक बैज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि वे अब 4 साल तक भजन-कीर्तन करते रहें. इस उपचुनाव के बाद भाजपा के पास सरगुजा और बस्तर में एक भी सीट नहीं बची है.