रायपुर : लोकसभा चुनावों में मिली शानदार जीत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा पांच महीने में ही छत्तीसगढ़ की जनता का मूड चेंज हो गया है.
छत्तीसगढ़ की जनता को भी पांच महीने पहले के अपने निर्णय पर पछतावा होने लगा है, यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में यहां की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि मोदी की कार्यशैली से देश का मान सम्मान बढ़ा है. लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के नाम हुआ है. इसका फायदा छत्तीसगढ़ को भी मिला है. लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मेहनत की है.
अपने वादों पर खरी नहीं उतरी कांग्रेस सरकार
भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए उसेंडी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतरी इसका भी फायदा हमें मिला है. टिकट कटने वाले सांसदों की अब आगामी भूमिका के सवाल पर कहा कि टिकट कटने वालों में मैं भी शामिल हूं. वरिष्ठ सांसदों को उनकी क्षमता के अनुसार पार्टी आलाकमान जरूर काम लेगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली बुरी हार के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जवाबदेही विक्रम उसेंडी को मिली थी.