रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव में सभी पार्टियों की तरफ से उम्मीदवारों के ऐलान का सिलसिला अब समाप्ति की ओर है. बीजेपी और कांग्रेस ने 90 सीटों पर तस्वीरें साफ कर दी है. इस चुनाव में बीजेपी ने कास्ट मैनेजमेंट को भी ध्यान में रखा है. टिकट बंटवारे में ओबीसी, एसटी और एससी फॉर्मूले का विशेष ध्यान रखा गया है. छत्तीसगढ़ की जनसंख्या में जिस वर्ग का सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व है. उसके हिसाब से बीजेपी ने टिकट बंटवारे में सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया है.
टिकट बंटवारे में बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग: बीजेपी ने टिकट बंटवारे में सोशल इंजीनियरिंग के साथ साथ कास्ट मैनेजमेंट का ख्याल रखा है. बीजेपी ने 90 सीटों पर जिन प्रत्याशियों का ऐलान किया है. उसमें सबसे ज्यादा ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी हैं. बीजेपी ने ओबीसी वर्ग से कुल 33 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. जबकि अनुसूचित जनजाति वर्ग से 30 कैंडिडेट को मैदान में उतारा है. बीजेपी के उम्मीदवारों के चयन में एससी वर्ग यानि की अनुसूचित जाति वर्ग को भी प्राथमिकता दी गई है. कुल 10 एससी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
बीजेपी की चौथी लिस्ट में भी दिखा कास्ट फैक्टर: बीजेपी की चौथी लिस्ट बुधवार को जारी की गई है. इस सूची में भी बीजेपी ने कास्ट फैक्टर को ध्यान में रखा है. बेलतरा सीट से बीजेपी ने ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. बेलतरा से 40 साल के सुशांत शुक्ला को टिकट दिया गया है. यहां से मौजूदा विधायक रजनीश सिंह का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. सुशांत शुक्ला छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व सदस्य रहे हैं. इसके अलावा वह बीजेपी की युवा शाखा के सह प्रभारी हैं. अंबिकापुर से बीजेपी ने वैश्य उम्मीदवार पर दांव खेला है. यहां से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया गया है. जिससे व्यापारी वर्ग को साधा जा सके. व्यवसायी अग्रवाल 2018 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. कसोडल सीट से मछुआरे समाज के धनीराम धीवर को बीजेपी ने टिकट दिया है. जबकि बेमेतरा विधानसभा सीट से साहू समाज के दीपेश साहू पर बीजेपी ने भरोसा जताया है. इस तरह एक सीट से ब्राह्मण, एक सीट से वैश्य, एक सीट से मछुआरा समाज और एक सीट से ओबीसी वर्ग को बीजेपी ने टिकट दिया है.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने दो विधायकों के टिकट काटे: बीजेपी ने इस बार छत्तीसगढ़ में दो मौजूदा विधायकों को टिकट काटे हैं. जिनमें बेलतरा से रजनीश सिंह शामिल हैं. रजनीश सिंह बेलतरा सीट से बीजेपी का चेहरा माने जाते थे. लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. उनकी जगह पर ब्राह्मण चेहरे को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. दूसरे विधायक जिनका टिकट बीजेपी ने काटा है. वह बिंद्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी हैं. इस तरह दो सिटिंग एमएलए का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. कांग्रेस ने भी सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव: छत्तीसगढ़ में दो फेज में विधानसबा चुनाव हो रहा है. पहले फेज के तहत सात नवंबर को मतदान होगा. इसमें 20 सीटों पर वोटिंग है. जबकि दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. इस दिन 70 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद तीन दिसंबर 2023 को मतगणना होगी. सूबे में चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव प्रचार में दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पहले चरण की 20 सीटों पर 223 उम्मीदवार मैदान में हैं.