रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन बीजेपी उम्मीदवारों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया. बीजेपी प्रत्याशियों ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में नामांकन भरा. सभी प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ विधायक बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन पत्र जमा किया.
इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि रायपुर के सभी 70 वार्ड के प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर प्रत्याशियों को जिताएंगे.
बीजेपी की जीत का किया दावा
टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर बृजमोहन ने कहा कि 'यह स्वाभाविक है, नाराज कार्यकर्ताओं को मना लिया जाएगा. वहीं बृजमोहन ने निकाय चुनाव में बीजेपी के सभी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया. बता दें कि बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन के मौके पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.