छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बड़े ऑपरेशन के लिए भारतीय वायु सेना को बधाई दी है. दोनों ही पार्टियों ने सेना को बधाई देते हुए कहा कि, पुलवामा हमले के बाद देश का हर एक नागरिक गुस्से में था और पुलवामा हमले का बदला चाहता था. जिसे आज हमारे जवानों ने पूरा किया.
दरअसल, पुलवामा अटैक के बाद लगातार यह बातें हो रही थी कि, आतंक के खिलाफ करारा जवाब और कार्रवाई आखिर कब होगा?. जिसका जवाब देते हुए भारतीय वायु सेना ने आतंकियों की ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है. वायु सेना की इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने सैल्यूट किया है.