रायपुर: रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 14 दोपहिया वाहन चोरी के आरोप में 1 इंटरस्टेट आरोपी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चोरी किए गए 14 बाइक को बरामद किया है. वाहन चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रायपुर एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन भी किया था. वहीं एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि चोरी करने वाले आरोपी बड़े ही शातिर और प्रोफेशनल तरीके से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जब्त किए गए दोपहिया वाहन की कीमत लगभग 5 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग में बाप नंबरी बेटा दस नंबरी: दोनों को पुलिस ने ऐसे पकड़ा !
मास्टर चाबी का प्रयोग करके दुपहिया वाहनों की करते थे चोरी: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "मास्टर चाबी प्रयोग करके आरोपी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी किए गए वाहन की पहचान को छुपाने के लिए आरोपियों द्वारा फर्जी नंबर प्लेट भी लगा दिया जाता था. जब्त किए गए कुछ वाहनों को आरोपी दूसरे राज्यों में बेचने की फिराक में थे. आरोपियों के कब्जे से जब्त किए गए दोपहिया वाहन गंज थाना, डीडी नगर थाना, मौदहापारा थाना और आजाद चौक थाना क्षेत्र से आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था."
दुपहिया वाहन बिक्री करने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे: एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना आजाद चौक क्षेत्र में कुछ लड़के दोपहिया वाहन बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैैं. जिसके बाद क्राइम एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी के निर्देश पर एंटी क्राइम और सायबर यूनिट की विशेष टीम दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
पकड़े गए आरोपियों के नाम
- जसपाल सिंह, निवासी लखीमपुर खीरी गांव, हरीनगर थाना, परसपुर, उत्तर प्रदेश
- प्रभु राम वर्मा, निवासी सेक्टर 4 शीतला चौक के पास डीडी नगर, रायपुर
- लवी उर्फ सोमेश्वर वाकडे, निवासी हाईस्कूल के मेन गेट के पास तरपोंगी थाना, धरसींवा, जिला रायपुर