ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़े ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 40 ट्रक बरामद - एसएसपी प्रशांत अग्रवाल

छत्तीसगढ़ पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग देश के कई राज्यों की ट्रकों को चोरी कर या धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से उसके दस्तावेज बदल लेते थे. उसके बाद उन्हीं ट्रकों की बिक्री करते थे. पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 11 लोगों को दबोचा है. पकड़े गए कई आरोपी महाराष्ट्र, यूपी और बिहार के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 40 ट्रकों के अलावा नकदी 7 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं. वहीं पुलिस को 200 से अधिक ट्रकों के फर्जीवाड़े का इनपुट मिला है.Big truck thief gang busted in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बड़े ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़
छत्तीसगढ़ में बड़े ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 7:22 PM IST

रायपुर : पुलिस ने एक बड़े ट्रक चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस ट्रक चोर गिरोह ने पूरे देश में अपना नेटवर्क फैला रखा था. जिसमें ये ट्रकों के नंबर से लेकर उसका रंग भी बदल देते थे. एएसपी अभिषेक माहेश्वरी (ASP Abhishek Maheshwari) ने बताया कि देश भर में ट्रकों को चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है. यह गिरोह ट्रकों की चोरी करने के अलावा किराए पर ट्रक को लेकर फरार हो जाते थे. उसके बाद उन ट्रकों को डेंटिंग पेंटिंग करने के साथ ही आरटीओ एंजेंट्स के माध्यम से नंबरों को चेंज कर दिया करते थे. (Big truck thief gang busted in Chhattisgarh)

पहले हुई थी 5 की गिरफ्तारी : पुलिस ने इस मामले में पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ और भी लोगों के शामिल होने की बात निकलकर सामने आई थी. उसी आधार पर टीम ने कई राज्यों में दबिश दी. इसके तहत ही 6 अन्य आरोपियों की गिरफ्तार हुई है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने वाला अरेस्ट

अब तक कितने ट्रक बरामद हुए : एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) ने एक टीम गठित की थी. इसके बाद टीमें महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर कूच की थी. जहां टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने तीनों राज्यों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी दुर्ग का है. वहीं इनके पास से 40 ट्रकों के अलावा 7.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. इनसे और भी पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में बिहार पटना से नागेन्द्र कुमार सिन्हा, सिद्धांत कुमार सिंग, महाराष्ट्र अकोला से चरणजीत सिंग, गिरीश कोटवानी और दुर्ग से अवनीन्द्र सिंह की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी पतासाजी की जा रही है.

रायपुर : पुलिस ने एक बड़े ट्रक चोर गिरोह का खुलासा किया है. इस ट्रक चोर गिरोह ने पूरे देश में अपना नेटवर्क फैला रखा था. जिसमें ये ट्रकों के नंबर से लेकर उसका रंग भी बदल देते थे. एएसपी अभिषेक माहेश्वरी (ASP Abhishek Maheshwari) ने बताया कि देश भर में ट्रकों को चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है. यह गिरोह ट्रकों की चोरी करने के अलावा किराए पर ट्रक को लेकर फरार हो जाते थे. उसके बाद उन ट्रकों को डेंटिंग पेंटिंग करने के साथ ही आरटीओ एंजेंट्स के माध्यम से नंबरों को चेंज कर दिया करते थे. (Big truck thief gang busted in Chhattisgarh)

पहले हुई थी 5 की गिरफ्तारी : पुलिस ने इस मामले में पहले ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ और भी लोगों के शामिल होने की बात निकलकर सामने आई थी. उसी आधार पर टीम ने कई राज्यों में दबिश दी. इसके तहत ही 6 अन्य आरोपियों की गिरफ्तार हुई है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर फोटो अपलोड करने वाला अरेस्ट

अब तक कितने ट्रक बरामद हुए : एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) ने एक टीम गठित की थी. इसके बाद टीमें महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और बिहार की ओर कूच की थी. जहां टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने तीनों राज्यों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी दुर्ग का है. वहीं इनके पास से 40 ट्रकों के अलावा 7.50 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. इनसे और भी पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में बिहार पटना से नागेन्द्र कुमार सिन्हा, सिद्धांत कुमार सिंग, महाराष्ट्र अकोला से चरणजीत सिंग, गिरीश कोटवानी और दुर्ग से अवनीन्द्र सिंह की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी पतासाजी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.