रायपुर : पूर्व मंत्री और बीजेपी राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले ईटीवी भारत को विस्फोटक इंटरव्यू दिया है. इस बातचीत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर चुन चुन कर कई हमले किए. इस बातचीत में उन्होंने कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर डील का आरोप लगा दिया. जब इस बारे में उनसे और डिलेट में बात की गई तो उन्होंने जनता को चुनाव तक इंतजार करने की नसीहत दे डाली है. राजेश मूणत का डील वाला बयान ऐसे समय पर आया है. जब दिल्ली में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के साथ आलाकमान की छत्तीसगढ़ चुनाव पर चर्चा हो रही है. मूणत ने बीजेपी की चुनावी तैयारियों पर भी बात की है.
सवाल : कांग्रेस की चुनावी तैयारी को आप किस रूप में देखते है.
जवाब : वो अपनी पार्टी की तैयारी करें, हम लोग तो पहले से ही चुनावी मोड में है. हमारे कार्यकर्ता, बघेल सरकार की नाकामियों को लेकर घूम रहे हैं. लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. आवास का मुद्दा हो, बेरोजगारी का मुद्दा हो, सीजीपीएससी के अंदर भ्रष्टाचार का मुद्दा हो, या गांव गरीब किसान का मुद्दा हो. बीजेपी इन सारे मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है. हम अपना संपर्क अभियान चला रहे हैं. हमने अपना संपर्क अभियान बढ़ाया है. केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जन जन के बीच में जा रहे हैं और बघेल सरकार की नाकामियों को जनता को बताने का काम कर रहे हैं.
सवाल : कांग्रेस के 36 वादों की क्या स्थिति है?
जवाब : जो वादे किए गए थे वह आपके सामने हैं. जन घोषणा पत्र को जनता देख रही है. चुनाव में जन घोषणा पत्र का पोस्टमार्टम होगा. उन्होंने राज्य में क्या विकास कार्य किए हैं. क्या शराबबंदी का वादा पूरा किया है. क्या पुलिस वालों को 1 दिन की छुट्टी मिल रही है. क्या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी परमानेंट हो गए हैं. शिक्षाकर्मी से लेकर तृतीय वर्ग चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को वेतन बढ़ाने की घोषणा की थी क्या वह पूरा हुआ. संपत्ति कर को क्या 50 फीसदी कर दिया गया. क्या बिजली बिल हाफ योजना से बिजली बिल हाफ हुई ?
सवाल : कांग्रेस का कहना है कि जो आपने 15 साल में नहीं किया, उन्होंने साढ़े 4 साल में कर दिखाया है?
जवाब : इतिहास के पन्नों में लिखा गया है, आधे रेल में ,आधे जेल में ,आधे बेल में है. यह छत्तीसगढ़ का इतिहास है. हमने 15 साल सरकार चलाया. काम किया है डंके की चोट पर काम किया है. आज भी कर रहे हैं. हमारे कामों की वजह से रायपुर का स्वरूप बदला है. आज मुख्यमंत्री एक काम बता दें जिसको रायपुर की जनता के लिए किया गया हो.
सवाल : आप किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे?
जवाब : सबका साथ सबका विकास, छत्तीसगढ़ की जनता के विकास के मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
सवाल : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए भूपेश बघेल का चेहरा सामने किया. लेकिन बीजेपी में कोई चेहरा नहीं है. इसे लेकर लगातार कांग्रेस चुटकी लेती रही है?
जवाब : कांग्रेस के नेता चुटकी लेने लायक ही बचे हैं. अभी तो साढ़े चाल साल का शासन हुआ है. पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं. 15 साल हम लोग सत्ता में रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी को हराकर ही हम आए थे. चिंता मत करिए 2023 के अंदर जनता के सहयोग से सरकार बनाएंगे.
सवाल : बूथ मजबूत करने के लिए आयोजित पीएम के कार्यक्रम को कुमारी शैलजा ने फोटो इवेंट बताया है.
जवाब : कांग्रेस अपने बारे में सोंचे. भाजपा कैडर बेस पार्टी है. कांग्रेस पार्टी आपस में ही नहीं संभल रही है. कुमारी शैलजा के नोटिस पर अध्यक्ष कोई निर्णय ही नहीं कर रहे हैं. उनको किनारे पटक दिया गया है. इससे साबित होता है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में पीसीसी चीफ की क्या भूमिका है ?
सवाल : बघेल और सिंहदेव में पहले दूरियां थीं. लेकिन अब इनमें नजदीकियां आ रही है. आखिर इसकी क्या वजह हो सकती है?
जवाब : ये दोनों एक दूसरे का चेहरा देखना पसंद नहीं करते थे. अब ये दोनों पास आए हैं. इनके बीच डील हुई है. क्या डील हुई है. उसके लिए चुनाव तक इंतजार कीजिए. वेट एंड वॉच करिए . सब पता चल जाएगा