रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के मतदान से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मास्टरस्ट्रोक खेला है. सीएम बघेल ने ऐलान किया है कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार बनी तो फिर कांग्रेस प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेगी. आज ईटीवी भारत से एक्स्क्लुसिव बातचीत में सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस के इस मास्टर स्ट्रोक का बीजेपी के पास कोई भी जवाब नहीं है.
सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर अटैक: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग की तारीख करीब आते आते चुनावी घमासान तेज हो गया है. खासकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी तेज हो गया है. आज सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.
''किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है. किसानों की कर्ज माफी और धान खरीदी का बीजेपी के पास कोई तोड़ नहीं है.'' - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
सीएम भूपेश बघेल का रमन सिंह पर तीखा हमला: सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर भी निशाना साधा. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा में सिर्फ रमन सिंह की चल रही है.
''रमन सिंह ही चुनाव लड़ रहे हैं, भाजपा चुनाव नहीं लड़ रही है.'' - भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
रायपुर में कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और कांग्रेस उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कराया.