आज देश और छत्तीसगढ़ की वो खबरें जिन पर बनी रहेगी नजर
पीएम मोदी का अमेरिका दौरा, आज होंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह अमेरिका के दौरे पर रवाना होंगे और 26 सितंबर को दिल्ली लौटेंगे. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम आज, प्रयागराज में दी जाएगी समाधि
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) का पोस्टमॉर्टम (Post mortem) आज डॉक्टरों के पैनल से करवाया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें समाधि दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना प्रमुख, भदौरिया का लेंगे स्थान
एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal VR Chaudhari) अगले वायुसेना प्रमुख होंगे. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि एयर मार्शल वी आर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर
ETV BHARAT के पास महंत नरेंद्र गिरि का 13 पन्ने का सुसाइड नोट, जानिए क्या लिखा है?
ईटीवी भारत के पास महंत नरेंद्र गिरि का 13 पन्ने का सुसाइड नोट है. हर पन्ने के नीचे उन्होंने दस्तखत किया हुआ है. इसमें लिखा है कि इस महीने की 13 तारीख को भी उनके मन में आत्महत्या करना का खयाल आया था. सुसाइड नोट में तारीख है, सिलसिलेवार तरीके से बताया गया है कि आनंद गिरि से वे कैसे मानसिक तौर पर परेशान रहते थे, उसके बाद आद्या प्रसाद तिवारी का क्या रोल था, संदीप तिवारी का क्या रोल था, उत्तराधिकारी बलबीर पुरी को बनाया जाएगा उसके बारे में जिक्र है. जिन लोगों ने उनका (नरेंद्र गिरि) का साथ दिया और मदद की उनका जिक्र है. इस सुसाइड नोट में इस बात का भी जिक्र है कि उनके (नरेंद्र गिरि) मन में इसी महीने की 13 तारीख को भी आत्महत्या करने का खयाल आया था. पढ़ें पूरी खबर
सांसद ओवैसी के आवास पर तोड़फोड़, पांच लोग हिरासत में
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली के अशोका रोड स्थित आवास पर तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि तेलंगाना की हैदराबाद सीट से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर तोड़फोड़ की घटना के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर
आदिवासी महिला की पिटाई मामले में थाना प्रभारी सीआर चंद्रा सस्पेंड, एसपी ने दिए जांच के निर्देश
आदिवासी महिला के साथ पिटाई के मामले में बलौदाबाजार पलारी थाना प्रभारी सीआर चंद्रा को एसपी के निर्देश के बाद सस्पेंड कर दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर
पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर पहुंचा जशपुर, बुधवार को होगा अंतिम संस्कार
पूर्व विधायक दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव (Former MLA Late Yudhveer Singh Judeo) का पार्थिव शरीर मंगलवार को एयर एंबुलेंस के माध्यम से बेंगलुरु से जशपुर के अगडीह हवाई अड्डे (Agdih Airport) पहुंचा. जहां लोकसभा सांसद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं परिवार के लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
बस्तर में 34 लाख रुपये के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बस्तर के नगरनार पुलिस (Nagarnar Police) ने गांजा (hemp) के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किया गया. तस्कर के पास से 680 किलो गांजा जब्त (680 kg hemp seized) किया है. जब्त गांजे की कीमत 34 लाख रुपए आंकी गयी है. पढ़ें पूरी खबर
कोरोना काल में अनाथ हुए students के लिए CBSE का बड़ा फैसला
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी. CBSE ने इस दौरान बड़ा फैसला लेते हुए कोविड-19 में जिन छात्रों ने अभिभावकों को खो दिया, उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क माफ करने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर
देश के 13 HC को मिलेंगे नए मुख्य न्यायाधीश, SC कोलेजियम ने सरकार को भेजे नाम
देश के 13 उच्च न्यायालयों (high court) को नए मुख्य न्यायाधीश मिलेंगे. कोलेजियम (collegium) ने केंद्र को पदोन्नति के लिए आठ नामों की सिफारिश भेजी है जबकि पांच मुख्य न्यायाधीशों को विभिन्न उच्च न्यायालयों में स्थानांतरित करने की सिफारिश भी की है. देश में मौजूद 25 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के कुल 1080 पद हैं जिनमें से एक मई, 2021 तक तक 420 पद रिक्त थे. पढ़ें पूरी खबर
मंत्री ने दिया बड़ा बयान- कहा कर्नाटक में हो रहा प्रतिबंधित सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल, राष्ट्रीय सुरक्षा का है मामला
देश में राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. हालांकि, कर्नाटक सरकार ने पाया है कि राज्य में 220 से अधिक सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, खासकर तटीय क्षेत्र में. कांग्रेस विधायक यूटी खादर ने राज्य में सैटेलाइट फोन के कथित इस्तेमाल के संबंध में सवाल उठाया और सरकार से उचित जांच कराने की मांग की है. विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक यू टी खादर के सवाल का जवाब देते हुए राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि सरकार के पास 2020 में सैटेलाइट फोन के इस्तेमाल के 256 और 2021 में अब तक 220 मामले आए हैं. पढ़ें पूरी खबर
टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने की पूछताछ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को टेरर फंडिंग मामले में जमात-ए-इस्लामी संगठन के 20 संदिग्ध सदस्यों से नई दिल्ली में पूछताछ की. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि पूछताछ बुधवार तक जारी रहेगी. अधिकारी ने कहा, 'टेरर फंडिंग में संदिग्ध संलिप्तता के मामले में पूछताछ की जा रही है. उन पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की सहायता करने का संदेह है. इससे पहले अगस्त में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़े 61 स्थानों पर छापे मारे थे. एनआईए अधिकारी ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों को फंड देना चाहता है. पढ़ें पूरी खबर
ICC Women Ranking: मिताली राज फिर से बनीं नंबर 1, मंधाना और दीप्ति को भी फायदा
महिला बल्लेबाज मिताली राज क्रिकेट रिकॉर्ड के शिखर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. मिताली ने अपने क्रिकेट कैरियर के 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर वन वनडे बल्लेबाज भी हैं. पढ़ें पूरी खबर
कर्नाटक : बेंगलुरु के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में दो लोगों की मौत हो गई है. देवरचिक्कनहल्ली के पास आश्रित अपार्टमेंट में लगी आग की विचलित करने वाले वीडियो में एक महिला को जिंदा जलते देखा जा सकता है. देखें घटना की वीडियो और पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर में क्रैश हुआ सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलटों की मौत
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट और को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान दोनों पायलटों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, क्योंकि दुर्घटना के समय इलाके में धुंध थी. भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा कि उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी और सभी रैंक जाबांज मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत को सलाम करते हैं, जिन्होंने बुधवार को पटनीटॉप में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया. पढ़ें पूरी खबर
लाखों रुपये में बना सीएम केसीआर का मंदिर, अब बेचने की तैयारी, जानें पूरा मामला
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के एक प्रशंसक, जिन्होंने उनकी प्रतिमा के साथ एक मंदिर बनाया था, उन्होंने अब इसे बेचने का फैसला किया है, उनका कहना है कि उन्होंने उनके (केसीआर) प्रति श्रद्धा खो दी है. कभी केसीआर के कट्टर अनुयायी गुंडा रविंदर ने 2016 में मंचेरियल जिले के दांडेपल्ली मंडल मुख्यालय में अपने घर में केसीआर की संगमरमर की मूर्ति के साथ मंदिर का निर्माण किया था. रविंदर और उनका परिवार लोकप्रिय नेता को भगवान की तरह पूजता था. पढ़ें पूरी खबर
पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का केस
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री अनिल परब ने पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा किया है. परब ने बिना शर्त माफी मांगने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर
केरल : चाय बेचने वाली संगीता बनना चाहती है IAS अधिकारी, जिला कलेक्टर ने दिया सहायता का आश्वासन
केरल के कोच्चि स्थित कलूर स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक करने वालों और जॉगिंग करने वालों के लिए संगीता चिन्नामुथु (Sangeetha Chinnamuthu) एक जाना-पहचाना चेहरा है. संगीता स्टेडियम के पास चाय बेचती हैं. लेकिन, एक चाय विक्रेता से अधिक, तमिलनाडु की टेनी निवासी संगीता कई लोगों के लिए एक प्रेरणा है. वह दिन में चाय बेचते हुए एक IAS अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करती हैं. संगीता चिन्नामुथु पिछले मार्च से उन लोगों के लिए चाय बनाती हैं जो सुबह 6.30 बजे से 9 बजे तक स्टेडियम में व्यायाम के लिए आते हैं. बता दें, संगीता ने सेंट टेरेसा कॉलेज से बी.कॉम में स्नातक किया है और खाली समय में वह IAS परीक्षा की तैयारी करती हैं. संगीता अपने स्टॉल पर चाय के साथ-साथ फलों के साथ स्पेशल स्नैक्स भी बेचती हैं. पढ़ें पूरी खबर
हाल के दिनों में चीनी कंपनियों ने भारत में राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश नहीं किया है : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि चीनी कंपनियों ने हाल के दिनों में भारत में राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश नहीं किया है. इससे पहले चीन के साथ सीमा गतिरोध के बीच, गडकरी ने जुलाई 2020 में कहा था कि भारत चीनी कंपनियों को राजमार्ग परियोजनाओं में भाग लेने की मंजूरी नहीं देगा. उन्होंने कहा था कि इसमें संयुक्त उपक्रमों के जरिए भागीदारी पर रोक भी शामिल होगी. यह पूछे जाने पर कि क्या चीनी कंपनियों ने हाल के दिनों में भारत की राजमार्ग परियोजनाओं में निवेश किया है, गडकरी ने ना में जवाब दिया. हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर विस्तार से कुछ नहीं बताया. पढ़ें पूरी खबर
भटकते हुए बांग्लादेश पहुंच गए थे रामसुंदर, जानें कैसे हुई वतन वापसी
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) के बुजुर्ग की पांच साल बाद वतन वापसी हुई है. 2016 में भटकते हुए बॉर्डर पार कर गए थे और बांग्लादेश पहुंच गए थे. बांग्लादेश में जवानों ने उनको जासूस समझकर पकड़ा और जेल में डाल दिया था. पढ़ें रिपोर्ट...
SPECIAL
आपकी पेट्रोल-डीजल वाली कार बन सकती है इलेक्ट्रिक, कितना होगा खर्च और फायदा ?
देशभर में पेट्रोल डीजल के दाम रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन विकल्प तो है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन फिलहाल महंगा विकल्प है और अगर आपके पास पेट्रोल या डीजल वाली कार है तो नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए आप कई बार सोचेंगे. लेकिन आपकी पेट्रोल-डीजल वाली कार इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट हो सकती है और इसपर नई कार से बहुत कम खर्च आएगा. खर्च लेकर आपको होने वाले फायदे के बारे में जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
खबर का असर : M.Sc. पास सफाई कर्मी महिला को मंत्री ने ऑफर की नौकरी
तेलंगाना में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. राज्य के मंत्री केटी रामा राव (KTR) ने ईटीवी भारत द्वारा एमएससी प्रथम श्रेणी पास महिला सफाई कर्मचारी रजनी को लेकर प्रकाशित की गई खबर पर संज्ञान लिया है. केटी रामाराव ने रजनी को आउटसोर्सिंग के आधार पर ग्रेटर हैदराबाद नगर पालिका में सहायक कीट वैज्ञानिक (Assistant Entomologist) के रूप में नौकरी की पेशकश की है. पढ़ें पूरी खबर
हंबनटोटा, ग्वादर के बाद म्यांमार के महत्वपूर्ण बंदरगाह को हथियाने में जुटा चीन
चीन, म्यांमार के समुद्री तट पर बंदरगाह सह विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) विकसित करने के लिए पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है. चीन ने पिछले सप्ताह म्यांमार के साथ इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसका उद्देश्य प्रगाढ़ रणनीतिक लक्ष्यों को हासिल करना और अनुकूल व्यवस्था बनाना है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट...
MUST READ- EXPLAINER :
क्या भारतीयों को भी Covid-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज की जरूरत है ?
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने दावा किया है कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ अधिकतम सुरक्षा हासिल करने के लिए वैक्सीन के बूस्टर डोड जरूरी हो जाएंगे. दुनिया के कई देशों में बूस्टर डोज (Covid booster shots) देने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है. भारत में इस पर बहस शुरू हो गई है. सवाल यह है कि क्या भारतीयों को भी बूस्टर डोज की जरूरत होगी या अभी 100 प्रतिशत वैक्सिनेशन के बाद ही इस पर विचार होगा? पढ़ें ईटीवी भारत एक्सप्लेनर
क्या है हवाना सिंड्रोम, जिसकी शिकार CIA की टीम भारत में भी हो गई
अमेरिकी के सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के निदेशक विलियम बर्न्स ने एक चौंकाने वाला खुलासा कर भारत की चिंता बढ़ा दी है. सीएनएन और न्यूयार्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बर्न्स ने यह दावा किया कि अगस्त में भारत यात्रा के दौरान सीआईए की टीम रहस्यमयी बीमारी हवाना सिन्ड्रोम (Havana syndrome) का शिकार हो गई. उनका दावा है कि हवाना सिन्ड्रोम से दुनियाभर में अमेरिकी और कैनेडियन राजनयिकों, जासूसों और दूतावास के करीब 200 कर्मचारी पीड़ित हो चुके हैं. 24 अगस्त को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कि वियतनाम जाने वाली उड़ान में देरी हुई क्योंकि हनोई में कुछ संदिग्ध मामले सामने आए थे. पढ़ें ईटीवी भारत एक्सप्लेनर
VIDEO
ब्वॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं लड़कियां, बीच-बाजार की झोट्टम-झोटी
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur News) में अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. शहर के मोतीझील स्थित एक मॉल में तीन लड़कियों को आपस में लड़ते देखा गया. लड़कियों की मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. यह वीडियो (Viral Video) अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही चार लड़कियों में से तीन जमकर झोट्टम-झोट्टी कर रही हैं. वहीं, चौथी लड़की बीचबचाव करते-करते झगड़े में शामिल हो जाती है. वीडियो के साथ पूरी खबर के लिए क्लिक करें