मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बालोद दौरा
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद के सिर्री जाएंगे. यहां CM बघेल 75 वार्षिक राज अधिवेशन में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंहदेव का कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभा' रेडियो पर होगा प्रसारित, श्रोताओं के सवालों के देंगे जवाब
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव का कार्यक्रम 'हमर ग्रामसभा' रेडियो पर 6 दिसम्बर को प्रसारित होगा. कार्यक्रम में टीएस सिंहदेव श्रोताओं के सवाल का जवाब देंगे. शाम साढ़े सात बजे से आठ बजे तक आकाशवाणी रायपुर से विशेष कार्यक्रम प्रसारित होगा.
रायपुर- बिलासपुर दौरे पर रहेंगे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
आज कई निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे.
आदिवासियों का आंदोलन जारी
नारायणपुर में आदिवासियों ने सरकार के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. आदिवासी जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आमादई खदान को निक्को कंपनी को लीज पर देने को लेकर मोर्चा खोल दिया है. साथ ही 6 आदिवासियों की जेल से रिहाई की मांग कर रहे हैं. आदिवासियों का ये आंदोलन 17 दिसंबर तक जारी रहेगा.
दंतेवाड़ा अतिथि शिक्षकों के हड़ताल का सातवां दिन आज
दंतेवाड़ा में अपनी मांगों को लेकर स्थानीय अतिथि शिक्षकों के हड़ताल का आज सातवां दिन है. शिक्षकों ने भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. शिक्षकों के समर्थन में भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचेंगे.
यूपी पंचायत चुनाव के लिए 6 दिसंबर को जारी होगी वोटर लिस्ट
यूपी में पंचायत चुनाव के लिए 6 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. अंतिम प्रकाशन से पहले वोटर लिस्ट का मिलान कराया जा रहा है. 25 दिसंबर को प्रधानों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा.
बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में न शौर्य दिवस मनेगा, न ही काला दिवस, पुलिस-प्रशासन द्वारा किए गए विशेष प्रबंध
अयोध्या प्रकरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के बाद रविवार 6 दिसंबर को न शौर्य दिवस मनेगा और न ही काला दिवस. हालांकि प्रशासन द्वारा एहतियातन शहर में सेक्टर स्कीम लागू करते हुए मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. उधर शिवसेना व बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी द्वारा भी कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है.
रायपुर में यातायात पुलिस चलाएगी अभियान
बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए आज रायपुर यातायात पुलिस अभियान चलाएगी. राजधानी के वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने जागरूकता अभियान भी चलाया था. बावजूद इसके ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है.
होमगार्ड का स्थापना दिवस आज, भव्य रैतिक परेड का मान प्रमाण स्वीकार करेंगे सीएम योगी
6 दिसंबर 2020 को उत्तर प्रदेश होमगार्ड स्थापना दिवस हर साल मनाया जाता है. इस साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य परेड का मान प्रमाण स्वीकार करेंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, सिडनी के स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 2 टी 20 मैच खेला जाएगा. भारत पहला मैच जीत चुका है. अगर वह आज भी जीत जाता है तो सीरीज जीत लेगा.