अभिषेक मिश्रा हत्याकांड में आज आ सकता है फैसला
भिलाई के अभिषेक मिश्रा हत्याकांड पर आज फैसला आएगा. आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने 1 करोड़ मोबाइल फोन की डिटेल्स खंगाली थी. लाश को छिपाने के लिए उसे दफनाने के बाद उसके ऊपर सब्जी उगा दी गई थी. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश श्रीवास्तव फैसला सुनाएंगे.
छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति
आज छत्तीसगढ़ की नई आबकारी नीति की घोषणा हो सकती है. नई रणनीति के तहत विदेशी शराब को लेकर कई प्रावधान भी किए जा सकते हैं. साथ ही बैठक में शराबबंदी पर भी चर्चा की जा सकती है.
आज से स्पेशल ट्रेन का परिचालन
भारतीय रेलवे बोर्ड धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है. भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन के तहत आईआरसीटीसी छत्तीसगढ़ और विदर्भ के यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा. ट्रेन की शुरुआत आज से इतवारी स्टेशन महाराष्ट्र से होगी. इसमें यात्रा करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी. यात्रियों को सफर करने से पहले कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य होगा.
आयुष्मान कार्ड बनवाने का आज आखिरी दिन
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बेमेतरा में आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सभी लोगों का आयुष्मान ई-कार्ड बनाया जा रहा है. जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और पंजीकृत निजी अस्पतालों के साथ चॉइस सेंटर्स में निःशुल्क कार्ड बनवाने का आज आखिरी दिन है. कार्ड बनाने की शुरुआत 17 मार्च से हुई थी.
डिजिटल जनगणना
छत्तीसगढ़ में पहली बार डिजिटल जनगणना की जा रही है. जनगणना की शुरुआत राजधानी रायपुर से की जाएगी. डिजिटल जनगणना के लिए नए बजट में ढाई करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है. आज से सीमांकन के लिए निर्देशित किया गया है. राजधानी के संजय नगर, सतनामी पारा, इंदिरा नगर, उमंग कॉलोनी, रावणभाठा और फिल्टर प्लांट के इलाकों में जनगणना का प्री टेस्ट आज किया जाएगा.
देशभर में आज से लागू हो सकती है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वन नेशन वन राशन कार्ड योजना आज पूरे देश में लागू हो जाएगी. देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहले से ये योजना चल रही है. बचे हुए चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी इसे आज लागू कर दिया जाएगा.
कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित
हिमाचल सरकार ने अनुबंध पर तैनात कर्मियों को नियमित करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य में आज तीन साल का अनुबंध सेवा का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मियों को नियमित किया जाएगा. इसकी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई. अधिसूचना के अनुसार जिन कर्मचारियों ने 31 मार्च को अपने अनुबंध कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं, वे नियमित करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
उपचुनाव के नामांकन की संवीक्षा
राजस्थान की तीन विधासभा सीटों पर होने वाले वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अंतिम दिन तक 53 उम्मीदवारों ने 68 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. आज इसकी संवीक्षा होगी और 3 अप्रैल तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. प्रदेश की सहाड़ा (भीलवाड़ा), सुजानगढ़ (चुरू) और राजसमंद विधानसभाओं में नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन सर्वाधिक 37 उम्मीदवारों ने 51 नामांकन पत्र दाखिल किए. इसमे सर्वाधिक नामांकन सहाड़ा विधानसभा में दाखिल किया गया. यहां 21 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन पत्र भरे हैं.
अनिल देशमुख केस में आज होगी सुनवाई
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह की जनहित याचिका पर बंबई उच्च न्यायालय आज सुनवाई करेगा. बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि वह मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह की उस जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगा, जिसमें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया है.
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप
पोलैंड के कीलस में 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत 20 सदस्यीय मजबूत दल को भेजेगा. भारतीय मुक्केबाजी संघ ने शनिवार को बताया कि महिला टीम में 2019 एशियाई युवा चैंपियन नोरेम बेबीरोजीसाना चानू (51 किग्रा), विन्का (60 किग्रा), सनामचा चानू (75 किग्रा), अल्फिया पठान ( 81 किग्रा से अधिक) और खेलों इंडिया की तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता अरुंधति चौधरी (69 किग्रा) शामिल होंगी.