छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन आज, अनुपूरक बजट पर चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. CM भूपेश बघेल ने बुधवार को अनुपूरक बजट पेश किया है. अनुपूरक बजट 3,807 करोड़ रुपए का पेश किया गया है.
छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश के आसार, कई जिलों में अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार कई जिलों में 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश की आशंका है. दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव जिला रेड जोन में शामिल किए गए हैं.
जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक आज
दिल्ली में कोरोनाकाल के मौजूदा संकट से निपटने के लिए सुबह 11 बजे जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक होगी. सोना बेचने पर टैक्स, सैनिटाइजर और टू-व्हीलर्स सस्ता होने की संभावना जताई जा रही है. बैठक में छत्तीसगढ़ भी अपनी मांग जोरदार तरीके से रखेगा.
सुशांत सिंह मामले में आज की कार्रवाई पर रहेगी नजर
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है.
टाटा स्टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का जन्मदिन आज
टाटा स्टील की नींव रखने वाले दोराबजी टाटा का आज जन्मदिन है. जमशेदपुर के निर्माणकर्ता सर दोराबजी टाटा का जन्मदिन मनाया जाएगा. दोराबजी टाटा का जन्मदिन कोरोना वायरस के बीच वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा.
लालू प्रसाद यादव से आज तेजप्रताप करेंगे मुलाकात
विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पार्टी की रणनीति क्या हो, इस संबंध में आज रांची में तेजप्रताप यादव राजनीति को लेकर पिता से चर्चा करेंगे.
गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा
राजस्थान में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
नीट के छात्रों का आज से देशव्यापी धरना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET 2020) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. वहीं, इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. छात्रों ने आज देशव्यापी धरने की घोषणा की है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा मामले में शरजील इमाम से पूछताछ करेगी स्पेशल सेल की टीम
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली दंगों के मामले में औपचारिक तौर पर दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आज शरजील इमाम से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.
आज से खुलेंगे बाबा बैद्यनाथ के कपाट, एक घंटे में 50 लोग को दर्शन की इजाजत
झारखंड में स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की इजाजत राज्य सरकार ने दी है. हालांकि, झारखंड के लोग ही बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालुओं को इस दौरान कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना होगा.