आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री अपने निवास से सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल होंगे.
'मातृ शक्ति सम्मान' मार्च निकालेगी बीजेपी महिला मोर्चा
छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर आज बीजेपी महिला मोर्चा 'मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च' निकालेगी. रायपुर में राजभवन तक पैदल मार्च भी निकाला जाएगा. मातृ शक्ति सम्मान मार्च को सभी का व्यापक समर्थन मिल रहा है.
कांकेर प्रवास पर राज्यपाल अनुसुइया उइके
राज्यपाल अनुसुइया उइके आज से 2 दिवसीय कांकेर प्रवास पर रहेंगी. पहले दिन वे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगी. दूसरे दिन जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के टेमरुपानी गांव में आदिवासी समाज के बुलावे पर देव जात्रा में शामिल होंगी.
धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू माघी पुन्नी मेला स्थल का निरीक्षण करेंगे
मंत्री ताम्रध्वज साहू आज राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल का निरीक्षण करेंगे. वह सुबह 10.30 बजे राजिम पहुंचेंगे. इसके बाद 2.30 बजे दुर्ग पहुंचकर नगर पंचायत उतई में बैठक लेंगे.
मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का बेमेतरा में दौरा
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का आज बेमेतरा में दौरा है. वे जिला खनिज न्यास संस्थान परिषद की बैठक में शामिल होंगे. वे कठौतिया में पंडरिया विधायक के निवास पर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगी.
गरियाबंद में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे पीसीसी चीफ
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शनिवार को सुबह 7.15 कदलीमुड़ा पहुंचकर गौठान निरीक्षण और श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे सुबह 10 बजे मैनपुर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट और चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12.45 बजे गरियाबंद में पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे.
मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बिलाईगढ़ राजमहल के यज्ञ में होंगे शामिल
स्कूल शिक्षा और सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बिलाईगढ़ राजमहल प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन में शामिल होंगे. मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम यहां स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
संघ प्रमुख मोहन भागवत आज माघ मेले में गंगा समग्र अभियान की बैठक में शामिल होंगे
19 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत लगभग 11 बजे के करीब गंगा समग्र पंडाल में पहुंचेंगे. वे वहां मौजूद गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं के बीच अपना संबोधन देंगे. इसमें गंगा समग्र के चयनित कार्यकर्ता ही उपस्थित रहेंगे.
प्रियंका गांधी वाड्रा आज बघरा में किसान महापंचायत को करेंगी संबोधित
मुजफ्फरनगर में आयोजित बघरा में किसान महापंचायत को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज संबोधित करेंगी. उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में महापंचायत का दौर जारी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार महापंचायतों में भाग ले रही हैं.
सुपरहिट वेब सीरीज ‘DEV DD’ का सीजन-2 आज रिलीज
सुपरहिट वेब सीरीज ‘DEV DD’ का सीजन 2 आज रिलीज हो रहा है. सीजन 1 की तरह सीजन 2 में भी आशिमा वरदान की भूमिका अहम है. देविका के किरदार में आशिमा का रोल दर्शकों को पसंद आया था. सीजन 2 में भी उसी रोल के साथ वे वापसी कर रही हैं.