कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल होंगे रवाना
छत्तीसगढ़ में 3 नवंबर को मरवाही सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है. सामग्री वितरण केंद्र में सुबह से ही केंद्रवार सामग्री वितरित की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी की मानें तो शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के लिए उनकी पूरी तैयारी है. कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को विशेष रूप से ध्यान में रखकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. 146 मतदान केंद्रों के निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को रवाना किया जा रहा है.
प्रत्याशी डोर टू डोर कर रहे चुनाव प्रचार
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को होने जा रहे मतदान के पहले रविवार शाम को प्रचार थम गया है. प्रत्याशी अब घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेंगे. इस दौरान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सीमित संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करना होगा. प्रत्याशी समेत 5 लोग प्रचार कर सकेंगे. मरवाही में 1 लाख 90 हजार 907 मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुगम मतदान के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 237 मूल मतदान केंद्र और 49 सहायक मतदान केंद्र हैं.
सीबीआई के भ्रष्टाचार रोधी सम्मेलन का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीबीआई (CBI) की ओर से दिल्ली में 'विजिलेंस और एंटी करप्शन' पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन (Anti-Corruption Conference) का उद्घाटन करेंगे. इस वर्चुअल सम्मेलन की थीम 'सतर्क भारत, समृद्ध भारत' रखी गई है.
कमलनाथ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच यह सुनवाई करेगी. कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के आदेश को चुनौती दी है. चुनाव आयोग के कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में लिस्ट से उनका नाम हटाने के आदेश को उन्होंने चुनौती दी है.
बिहार विधानसभा चुनावः आज पोलिंग पार्टियां पहुंचेंगी मतदान केंद्र पर
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन नवंबर को वोटिंग होगी. 94 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सुरक्षाबलों और पोलिंग पार्टियों को उनके बूथ पर भेजा जा रहा है.
दुमका उपचुनावः पोलिंग पार्टी हुई रवाना
दुमका विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी और पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा. नक्सल और अतिनक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती भी की रही है. उपचुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने वोटर्स के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. चुनाव में विशेष सतर्कता बरतने पर जोर है. किसी भी मतदान केंद्र पर 1000 से अधिक वोटर्स नहीं होंगे.
बेरमो उपचुनावः सुरक्षाबल के जवानों की तैनाती, भेजी जा रही पोलिंग पार्टी
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में चुनाव पदाधिकारी और पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र पर भेजा जाएगा. नक्सल और अतिनक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को लेकर जवानों की तैनाती भी की जा रही है. पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ (CRPF) को भी लगाया गया है. कोरोना को देखते हुए नामांकन के समय अधिकतम 3 लोग ही आ सकते हैं. सभी बूथों पर थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य है. मास्क पहनना भी जरूरी किया गया है. कोविड 19 के मरीजों को भी वोटिंग से वंचित नहीं किया जाएगा. उन्हें अंतिम में वोट देने दिया जाएगा.
बाबूलाल मरांडी की प्रेस वार्ता
बाबूलाल मरांडी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. वे चुनाव समेत कई मसलों पर बात करेंगे. दीपक प्रकाश पर राजद्रोह के मुदकमे पर भी वे बोल सकते हैं, साथ ही बेरमो उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका पर बीजेपी की ओर से दर्ज शिकायत को लेकर भी बात कर सकते हैं.
फिजिकल कोर्ट शुरू, अधिवक्ताओं से सहमति की मांग
झारखंड हाईकोर्ट में आज से फिजिकल कोर्ट शुरू हो जाएगी. कोरोना संकट के बाद लगभग 8 महीने बाद हाईकोर्ट में फिजिकल अदालत लगेगी. इसके लिए झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन के आदेश से रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने नोटिस जारी कर अधिवक्ताओं से सहमति की मांग की है. उन्होंने नोटिस के माध्यम से अधिवक्ताओं से यह जानना चाहा है कि अधिवक्ता किस मामले में फिजिकल सुनवाई चाहते हैं. वह जिन मामले में फिजिकल सुनवाई चाहते हैं, उसके लिए उस मामले से जुड़े सभी पक्ष यानी कि वादी और प्रतिवादियों को लिखित सहमति देनी होगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक के लिए दाखिला शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से परास्नातक के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस वर्ष परास्नातक में आवेदन करने वालों की संख्या 1,46,996 है. परास्नातक के मेरिट आधारित और प्रवेश परीक्षा आधारित दोनों माध्यमों की पहली सूची आज से जारी होगी. पहली सूची का दाखिला आज से शुरू होकर 4 नवंबर तक चलेगा.