सीएम भूपेश का असम दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को असम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनावी सभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मौजूद रहेंगे. सीएम भूपेश शनिवार को असम के लिए रवाना हुए हैं. असम के शिवसागर में सीएम भूपेश बघेल चुनावी सभा में शामिल होंगे.
डी पुरंदेश्वरी का छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन
आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे का दूसरा दिन है. भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगी. छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं डी पुरंदेश्वरी. शनिवार को सहप्रभारी नितिन नवीन ने रायपुर में भाजपा जिला प्रभारियों की बैठक ली थी.
मैनपाट महोत्सव का तीसरा और आखिरी दिन आज
रविवार को मैनपाट महोत्सव का तीसरा और आखिरी दिन है. समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत अध्यक्ष शामिल होंगे. 3 दिन का मैनपाट महोत्सव 12 फरवरी को शुरू हुआ है.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बलौदाबाजार दौरा
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा स्थानीय नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.
लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज होगी. कुल 143 प्रशासनिक पदों के लिए दो पालियों में आयोजित होगी प्रारंभिक परीक्षा. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा.
इंटर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज
आज गरियाबंद में आयोजित इंटर स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच है. गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब समेत कई प्रदेशों की दर्जन भर टीमों ने हिस्सा लिया है.
पीएम तमिलनाडु और केरल के दौरे पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल का दौरा करेंगे. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी अर्जुन मार्क ए1 टैंक को भारतीय सेना को सौंपेंगे.
पंजाब निकाय चुनाव के लिए होगा मतदान
पंजाब निकाय चुनाव के लिए आज मतदान होगा और 17 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं. आज आठ नगर निगम, 109 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए मतदान होगा.
टेस्ट मैच का दूसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज मुकाबले का दूसरा दिन है. शनिवार को स्टंप्स तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए थे.
प्यार का पर्व वैलेंटाइन डे आज
आज 14 फरवरी को दुनिया भर में प्यार का पर्व वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. युवाओं में वैलेंटाइन डे के दिन खास दिवानगी होती है. धीरे-धीरे अब तो वैलेंटाइन वीक मनाया जाने लगा है.