छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का आज 23वां दिन है. कोंडागांव और कांकेर में 24वां दिन, दंतेवाड़ा में 25वां, बीजापुर और बस्तर में 26वां, बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 29वां दिन है. वहीं सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, सूरजपुर, कोरबा, धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 31वां दिन है. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 35वां दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का 38वां दिन है.
असम में लगा लॉकडाउन
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए असम में भी आज से सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. असम में यह प्रतिबंध 13 मई की सुबह 5 बजे से लागू हो गए हैं, जो अगले आदेश तक जारी रहेंगे.
रीवा और शहडोल दौरे पर रहेंगे एमपी के सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शहडोल और रीवा जिलों के दौरे पर जाएंगे. यहां सीएम क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक लेंगे और स्थानीय स्तर के उपायों का फीडबैक भी लेंगे. इसके अलावा सीएम संभागीय स्तर के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.
ऑक्सीजन की कमी पर SC में सुनवाई आज
कोरोना और ऑक्सीजन की कमी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. 10 मई को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के सर्वर में आई दिक्कतों की वजह से सुनवाई को 13 मई तक के लिए टाल दिया गया था.
श्रीलंका में आज से लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए श्रीलंका सरकार ने आज से लॉकडाउन लगा दिया है. श्रीलंका सेना के कमांडर ने बुधवार को इसकी घोषणा की थी. श्रीलंका में 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है.
ओडिशा की पीपली सीट पर चुनाव
ओडिशा में पीपली विधानसभा सीट के लिए आज मतदान होगा. इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को तब कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगराज के निधन के कारण रद्द करना पड़ा था.
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में आज बारिश से आसार
मौसम विभाग के अनुसार, आज पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है. अभी पिछले कुछ दिनों में भी यहां लगातार बारिश हुई है, जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, साथ ही कई बिजली के खंभों के गिर जाने से ब्लैकआउट की स्थिति भी बनी. सीएम भूपेश बघेल ने बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को मुआवजा दिया जा सके.
श्री श्री रविशंकर का जन्मदिन आज
आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 13 मई 1956 को तमिलनाडु के पापनाशम में हुआ था. वे आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक है, जो विश्वभर में विख्यात है.
मैनचेस्टर-लिवरपूल के बीच मुकाबला आज
फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर और लिवरपूल के बीच आज हाईवॉल्टेज मैच होने वाला है. ग्लेजर परिवार द्वारा सुपर सुपर लीग के विरोध में उत्तेजित प्रशंसकों द्वारा ओल्ड ट्रैफर्ड पर हमला करने के बाद मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद ये मुकाबला आज होगा.
आज रिलीज होगी सलमान की बहुप्रतीक्षित फिल्म राधे
इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक सलमान खान की राधे आज रिलीज होगी. लॉकडाउन के हालातों को देखते हुए सलमान की फिल्म कई OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. सलमान के फैन्स को फिल्म का लंबे समय से इंतजार था.