आज से छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में लगेगा लॉकडाउन
आज से अंबिकापुर, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर में लॉकडाउन लगने जा रहा है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रतिबंधित रहेंगी. लोग बिना इमरजेंसी के घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![From today 4 districts of Chhattisgarh will be locked](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_lockdown-cg.jpg)
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन जारी
छत्तीसगढ़ के कोरबा और धमतरी में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है. राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. रायपुर में लॉकडाउन का पांचवां दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का आठवां दिन है. इस बार सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. पुलिस-प्रशासन काफी सख्त है.
![Lockdown continues in many districts of Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_lockdown-cg-new.jpg)
आज पदभार संभालेंगे सुशील चंद्रा
सुशील चंद्रा को भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. वह आज पदभार ग्रहण करेंगे और 14 मई 2022 को सेवानिवृत्त होने से पहले करीब एक साल तक सेवाएं देंगे.
![cec sushil chandra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_chand.jpg)
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दमोह दौरा
सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को दमोह का दौरा करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव रहेंगे. सिंधिया अभाना और लक्ष्मण कुटी में जनसभा को संबोधित करेंगे.
![MP Jyotiraditya Scindia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_scindia.jpg)
आज से गोरखपुर से अहमदाबाद शुरू होगी फ्लाइट
13 अप्रैल से गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी. यह सफर ढाई घंटे में पूरा होगा और किराए के तौर पर करीब 5600 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. कोविड के बढ़ते प्रकोप की वजह से इस एयरपोर्ट पर सादगी के बीच यह सेवा शुरू होगी.
![Flight will start from Gorakhpur to Ahmedabad today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_flight.jpg)
आज से चैत्र नवरात्र
कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज मंगलवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. करीब 400 साल बाद मां दुर्गा की पूजा का ऐसा शुभ संयोग बन रहा है. कहा जा रहा है कि इन 9 दिनों में माता की पूजा-अर्चना से सारे कष्ट दूर होंगे. आज नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाएगी.
![From today on Chaitra Navratra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_navratra.jpg)
उगादी और गुड़ी पड़वा आज
वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही किसानों के लिए नई फसल के आगमन के रूप में मनाया जाने वाला उगादी पर्व तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. वहीं गुड़ी पड़वा मुख्य रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाने वाला त्योहार है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर नए हिंदू वर्ष की शुरुआत होती है, जिसके प्रारंभ की खुशी को लेकर इस पर्व को मनाया जाता है.
![Ugadi and Gudi Padwa today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_ugadi.jpg)
6 दिनों तक बैंक बंद
आज से 6 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. आने वाले हफ्ते में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं बैंक कर्मचारी यूनियंस ने बैंक हड़ताल की भी धमकी दी है.
![Bank closed for 6 days](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_bank-band.jpg)
आईपीएल 2021 का महासमर
आईपीएल 2021 के महासमर में आज पांचवां मैच खेला जाएगा. शाम 7:30 बजे चेन्नई में टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस में मुकाबला होगा.
![Ipl 2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_ipl.jpg)
आज सतीश कौशिक का बर्थ डे
आज बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक का जन्मदिन है. उन्होंने फिल्मों में सह कलाकार और कॉमेडियन की भूमिका से भी पहचान बनाई है. फिल्म साजन चले ससुराल, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, हसीना मान जाएगी, मिस्टर इंडिया, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.
![Today birthday of Satish Kaushik](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11382524_kaushik.jpg)