बिहार को पीएम मोदी की सौगात
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 901 करोड़ रुपये की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम बांका स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, चंपारण में एलपीजी प्लांट और पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
सीएम भूपेश के लोकवाणी कार्यक्रम का प्रसारण
आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 10वीं कड़ी का प्रसारण किया जाएगा. लोकवाणी में सीएम इस बार 'समावेशी विकास,आपकी आस' विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे. लोकवाणी का प्रसारण सुबह साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा. लोकवाणी कार्यक्रम को दूरदर्शन पर सुना जा सकता है.
NEET की परीक्षा आज
रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में रविवार को आईआईटी (IIT) और नीट(NEET) की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में करीब 50 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए राज्य शासन की ओर से ट्रांसपोर्टर सुविधा दी जा रही है. ये परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी.
NEET के लिए दिल्ली मेट्रो ने की तैयारी
नीट परीक्षा को लेकर दिल्ली मेट्रो ने विशेष तैयारी की है. इसके लिए फेज-3 के कॉरिडोर पर मेट्रो सर्विस के समय में बदलाव किया गया है. 13 सितंबर को फेज-3 के सभी कॉरिडोर पर मेट्रो सर्विस सुबह 6 बजे से शुरू कर दी जाएगी. बता दें कि आज देशभर में नीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर छात्र-छात्राओं के लिए व्यवस्था कर रही है.
मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मरवाही दौरा
छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का आज मारवाही दौरा है. वे यहां होने वाले उपचुनाव के लिए मरवाही के प्रभारी बनाए गए हैं. बता दें कि मंत्री जयसिंह अग्रवाल के दौरे का ये दूसरा दिन है. वे बीते शनिवार को ही मरवाही पहुंच चुके थे. यहां वे मरवाही विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे हैं. साथ ही चुनाव की तैयारियों पर भी नजर रखे हुए हैं.
शहादत दिवस मनाएंगे नक्सली
आज नक्सली कामरेड जतिनदास का शहादत दिवस मनाएंगे. नक्सलियों ने बैनर लगाकर रविवार को लोगों से कामरेड जतिनदास का शहादत दिवस मनाने की अपील की है. इसके अलावा नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के मोखपाल-कटेकल्याण सड़क पर बैनर लगाकर बस्तर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान का विरोध भी किया है. साथ ही नक्सलियों ने जेल में बंद लोगों को रिहा करने को लेकर सरकार को चेतावनी भी दी है.
छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि 13 सितंबर से अगले तीन-चार दिनों तक कुछ राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. स्कायमेट वेदर के मुताबिक छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, विदर्भ, के अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में करीब 1115.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस बारिश से किसानों को धान के बढ़िया फसल होने की उम्मीद है.
इंदिरा एकादशी आज
आज इंदिरा एकादशी है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक पितरों की आत्मा की शांति के लिए और उनके उद्धार के लिए श्राद्ध पक्ष में आने वाली इंदिरा एकादशी का बहुत महत्व है. ये एकादशी आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष को मनाई जाती है. इस दिन भक्त निर्जला व्रत भी रखते हैं और अपने अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.