आज से कोरबा और धमतरी में लगेगा लॉकडाउन
आज से कोरबा और धमतरी में टोटल लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रतिबंधित रहेंगी. लोग बिना इमरजेंसी के घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
![Lockdown in Korba and Dhamtari from today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_lockdown-cg-new.jpg)
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन जारी
छत्तीसगढ़ के कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. वहीं राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का तीसरा दिन है. रायपुर में लॉकडाउन का चौथा दिन और दुर्ग में लॉकडाउन का सातवां दिन है. इन सभी जिलों में आज भी सख्ती बरकरार रहेगी. ये अब तक का सबसे कड़ा लॉकडाउन है.
![Lockdown in many districts of Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_lockdown-cg.jpg)
मध्यप्रदेश के 12 जिलों में बढ़ी लॉकडाउन की अवधि
एमपी के इंदौर के अलावा उज्जैन, जबलपुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, राऊ, महू, शाजापुर में भी लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इंदौर शहर, राऊ, महू, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (उज्जैन जिले के सभी नगरों), बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में) 19 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा. बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा.
![Lockdown period extended in 12 districts of Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_lockdown.jpg)
मुख्तार अंसारी की मोहाली कोर्ट में पेशी आज
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की आज सोमवार को दो मामलों में पेशी है. पंजाब की मोहाली कोर्ट में रंगदारी मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी, जबकि लखनऊ में 21 साल पुराने मामले में जेलर और डिप्टी जेलर के साथ मारपीट के केस में आरोप तय होने हैं. दोनों ही मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी होगी.
![mukhtar ansari case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_mukhtar.jpg)
गुजरात में लॉकडाउन को लेकर दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई
महाराष्ट्र से सटे गुजरात में भी कोरोना केसेज की बढ़ोतरी होने के बाद अब गुजरात हाईकोर्ट की ओर से राज्य में लॉकडाउन लगाने की बात पर गंभीरता से चर्चा चल रही है. हाल ही में हाईकोर्ट में कोरोना संकट को लेकर एक याचिका भी दायर की गई थी, जिस पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
![gujrat high court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_gujrat-hc.jpg)
UP: धार्मिक स्थलों पर आज से जमा नहीं हो सकेंगे 5 से ज्यादा लोग
देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को नई गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस के मुताबिक, कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी सभी स्थानों में धर्म स्थलों के अंदर एक बार में एक स्थान पर 5 से अधिक लोगों को परमिशन नहीं मिलेगी, जबकि प्रदेश के सभी माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य 30 अप्रैल तक बंद रहेगा.
![No more than 5 people will be able to gather in one place in Uttar Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_up-lockdown.jpg)
दिल्ली सरकार की राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आज
दिल्ली सरकार राजधानी में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए आगामी दिनों में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी. सरकार का लक्ष्य है कि आगामी पांच साल में प्रदूषण के स्तर को एक तिहाई कर दिया जाए.
![delhi cm kejriwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_kejriwal.jpg)
महाकुंभ में आज होगा शाही स्नान
मां गंगा के पावन तट पर आज महाकुंभ में शाही स्नान होगा. इस दौरान सभी तेरह अखाड़ों के साधु-संत पेशवाई निकालते हुए हरकी पौड़ी पर डुबकी लगाएंगे.
![Shahi Snan will be held in Mahakumbh today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_shahi-snan.jpg)
नेपाल के राजा वीर विक्रम शाह करेंगे शाही स्नान
महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान आज सोमवती अमावस्या के मौके पर हो रहा है. इस दौरान नेपाल के अंतिम राजा वीर विक्रम शाह कुंभनगरी में साधु-संतों के साथ शाही स्नान करेंगे.
![King of Nepal Veer Vikram Shah will perform shahi snan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11369879_nepal-raja.jpg)
सोमवती अमावस्या आज
सोमवती अमावस्या पर गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. इस मौके पर गंगा में डुबकी लगाने और पुण्य कमाने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच गए हैं.