- पीएम भाजपा संसदीय दल की बैठक को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसमें पीएम मोदी पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव और कोरोना को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_modi.jpg)
- धमतरी में निकलेगी भगवान शिव की बारात
धमतरी में बुधवार को बनारस की तर्ज पर शहर में भी भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी. बारात में बड़ी संख्या में भक्तजन हिस्सा लेंगे.
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_rai.jpg)
- अर्धनारीश्वर के रूप में दर्शन देंगे बाबा महाकाल
महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आयोजन का आज आठवां दिन है. आज बाबा महाकाल भक्तों को अर्धनारीश्वर के रूप में दर्शन देंगे.
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_naha.jpg)
- सीएम शिवराज करेंगे कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस
भोपाल में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा करेंगे. वहीं वे विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा भी करेंगे.
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_shiv.jpg)
- सिंधिया का ग्वालियर दौरा
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर आज ग्वालियर में रहेंगे. इस दौरान बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कई कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_jaa.jpg)
- ममता बनर्जी दाखिल करेंगी नामांकन पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. इसके बाद वे कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगी.
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_tt.jpg)
- विधानमंडल दल की मीटिंग
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज देहरादून में सुबह 10 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की मीटिंग होंगी. जिसमें नए सीएम के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
- आज होगा मतदान
आंध्र प्रदेश में नगर निगम चुनाव के लिए आज मतदान होगा. वहीं मतगणना 14 मार्च को होगी.
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_raj.jpg)
- कमल हासन जारी करेंगे उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जिसके लिए आज सुबह 9 बजे उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी.
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_kaml.jpg)
- बांग्लादेश लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच होगा मुकाबला
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज में आज बांग्लादेश लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच मुकाबला होगा. रायपुर के शहीद वीर नारायणपुर सिंह किक्रेट स्टेडियम में शाम सात बजे से मैच होगा.
![BIG NEWS AND PROGRAMS OF 10 MARCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10942832_st.jpg)