आज से शारदीय नवरात्र शुरू
आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं. 17 अक्टूबर को कलश स्थापना के साथ देवी के नौ दिनों तक चलने वाली आराधना शुरू हो जाएगी. कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष नवरात्रि को लेकर अधिकतर लोग अपने घर पर कलश स्थापना कर माता की पूजा करेंगे.
![Sharadiya Navratri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_navratri.jpg)
20 साल बाद ऐसा संयोग
इस बार नवरात्र का शुभारंभ चित्रा नक्षत्र से हो रहा है, जो भक्तों के लिए समृद्धिदायक माना जाता है. पंडितों के अनुसार आज सुबह अभिजीत मुहूर्त यानी 11 बजकर 36 मिनट से 12 बजकर 24 मिनट के बीच घट स्थापना करना उत्तम रहेगा. लगभग 20 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है.
![Navratri Puja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_pooja.jpg)
निर्देशन पत्रों की आज होगी समीक्षा
मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन प्रक्रिया के क्रम में आज नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. 19 अक्टूबर तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिए जा सकेंगे.
![Marwahi byelection](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_marwahi.jpg)
बस्तर दशहरा में आज जोगी बिठाई रस्म
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में आज जोगी बिठाई रस्म पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न कराई जाएगी. शाम को सिरहासार भवन में यह महत्वपूर्ण रस्म होगी. परंपरानुसार एक विशेष जाति का युवक हर साल 9 दिनों तक निर्जल उपवास रख सिरहासार भवन में एक निश्चित स्थान पर तपस्या के लिए बैठता है. इस तपस्या का मुख्य उद्देश्य दशहरा पर्व को शांतिपूर्वक और निर्बाध रूप से संपन्न कराना होता है. जोगी बिठाई रस्म में जोगी से तात्पर्य योगी से है.
![Jogi bithai Jogi ritual](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_jogi.jpg)
लालू यादव से आज मुलाकात करेंगे आरजेडी के नेता
आरजेडी नेता लालू यादव से आज पार्टी के कई प्रमुख नेता और उनके समर्थक रिम्स के केली बंगलो में मुलाकात करेंगे.
![Lalu Yadav](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_lalu.jpg)
आज से शुरू होंगी तेजस ट्रेनों की सेवा
तेजस ट्रेनों की सेवा आज से फिर शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन के कारण देशभर में इन ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया था. आईआरसीटीसी के जारी किए बयान में कहा गया है कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद मार्ग पर तेजस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से शुरू होगा.
![Tejas Train](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_train.jpg)
24 घंटों के भीतर भारी बारिश की संभावना
मौसम के जानकारों का कहना है कि कई राज्यों में इस दौरान भारी से भी भारी बारिश होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 से 17 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश हो सकती है.
![Chance of rain in many states](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_barish.jpg)
आज से लोग फिर देख सकेंगे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
विश्व की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को तकरीबन 7 महीने बाद 17 अक्टूबर से लोग फिर से देख सकेंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च में इस प्रतिमा स्थल को बंद कर दिया गया था.
![Statue of unity](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_sardar.jpg)
आईपीएल में RR और RCB के बीच भिड़ंत
शनिवार को आईपीएल के 33वें मैच में राजस्थान और बैंगलुरू के बीच मुकाबला है. आरसीबी 5 मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, तो वहीं आरआर सातवें पायदान पर है.
![Today match in IPL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9203900_ipl.jpg)