Join Congress Social Media की शुरुआत
छत्तीसगढ़ में आज से 'Join Congress Social Media' अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस दौरान प्रदेश के प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. प्रदेश के प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मीडिया से चर्चा भी करेंगे.
AICC करेगी प्रेस वार्ता
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सोशल मीडिया विभाग आज पत्रकार वार्ता करेगा. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12.30 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में होगी. पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के संबंध में चर्चा की जाएगी.
गुजरात जाएंगे मंत्री ताम्रध्वज साहू
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज से दो दिवसीय अहमदाबाद प्रवास पर रहेंगे. गृहमंत्री साहू 9 और 10 फरवरी को अहमदाबाद प्रवास पर रहेंगे. वे 9 फरवरी को सुबह 8.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाएंगे. वहां वे विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 10 फरवरी को स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे दोपहर 2.40 बजे निकलेंगे और शाम 6.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे.
अरपा महोत्सव का आगाज
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में प्रदेश के राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज से अरपा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. आयोजन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. अरपा महोत्सव का आयोजन 9 और 10 फरवरी को किया जाएगा.
कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमरजीत भगत
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज सूरजपुर और कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे. मंत्री भगत सुबह 10 बजे अम्बिकापुर से दोपहर 2 बजे सूरजपुर जिले के ग्राम खरसुरा पहुंचेंगे. वहां वे क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे. दोपहर 3.30 बजे सूरजपुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन करेंगे. शाम 4 बजे सूरजपुर से बैकुण्ठपुर के लिए रवाना होंगे और वहां अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
शिवराज कैबिनेट की बैठक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही बैठक में अवैध खनन व कानून-व्यवस्था के साथ-साथ कई और मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
बीजेपी की रथ यात्रा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज बंगाल में निकल रही बीजेपी की रथ यात्रा को तारा पीठ के लिए रवाना कर सकते हैं. बता दें कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.
नीतीश कैबिनेट का विस्तार
बिहार की नीतीश सरकार में आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. खबर के मुताबिक, दोपहर 12.30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने सोमवार देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को बीजेपी कोटे के नेताओं की सूची सौंपी है.
टेस्ट मैच का आखिरी दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. आज अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 381 रन बनाने होंगे, जबकि इंग्लैंड के सामने 9 विकेट लेने की चुनौती रहेगी.
अमृता सिंह का जन्मदिन
बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा अमृता सिंह आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. अमृता का जन्म 9 फरवरी 1958 को हुआ था. अमृता सिंह ने 1983 में फिल्म बेताब के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था.