सीएम बघेल का असम दौरा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के असम दौरे का आज दूसरा दिन है. गुवाहाटी के राजीव भवन में सुबह 9 बजे से वे कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे. भूपेश बघेल शाम 6 बजे गुवाहटी एयरपोर्ट से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आज रायपुर पहुंचेगी
रायपुर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप आज पहुंचेगी. पहले खेप के स्वागत के लिए फूलों से सजी गाड़ी एयरपोर्ट भेजी गई थी. छत्तीसगढ़ को पहली खेप में 3 लाख 23 हजार डोज भेजे गए थे. वहीं आज वैक्सीन के 2 लाख 65 हजार डोज आने वाले हैं. इंडिगो की फ्लाइट से डेढ़ बजे कोरोना की वैक्सीन पहुंचेगी.
कृषि और उद्योग मंत्री का बेमेतरा दौरा
बेमेतरा में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग ने जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और उद्योग मंत्री कवासी लखमा उद्यम समागम में आज शामिल होंगे. बेमेतरा में प्रशासन की टीम ने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.
अमित जोगी का कोरबा दौरा
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज कोरबा के दौरे पर रहेंगे. वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही दोपहर 1 बजे प्रेसवार्ता भी करेंगे. धान खरीदी में बदइंतजामी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.
नारायण चंदेल का आज सूरजपुर दौरा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल आज सूरजपुर दौरे पर रहेंगे. वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. नारायण चंदेल मीडिया से भी चर्चा करेंगे. वे प्रदेश में धान खरीदी, शराबबंदी समेत कई मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
महन्त रामसुन्दर दास का कांकेर प्रवास
छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास दो दिसवसीय कांकेर दौरे पर रहेंगे. महन्त रामसुन्दर दास 19 और 20 जनवरी को कांकेर प्रवास पर रहेंगे. वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों और अधिकारियों से भेंट और चर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे .
भारत का लड़ाकू विमान आज पहुंचेगा जोधपुर
जोधपुर जिले के वायुसेना स्टेशन पर आज युद्धाभ्यास के लिए 500 लड़ाकू विमान पहुंचेंगे. बुधवार को जोधपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के फाइटर्स जेट राफेल का मुकाबला देखने को मिलेगा.
नामांकन वापस लेने का आज अंतिम दिन
राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगर निकायों का चुनाव होना है. चुनाव को लेकर आज नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है. 20 जनवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे. 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. 31 जनवरी को काउंटिंग के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी.
जेल की चार्जशीट लीक होने के मामले में सुनवाई आज
JNU के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी कथित तौर पर मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया था. उमर खालिद की गुहार पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा था कि आरोपपत्र की प्रति मीडिया तक कैसे पहुंच रही है. इस मामले में आज सुनवाई होगी.
तमिलनाडु में कक्षा 10वीं और 12वीं के आज से खुलेंगे स्कूल
तमिलनाडु में आज से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे. राज्य सरकार ने 19 जनवरी से राज्यभर में संबंधित कक्षा के छात्रों के लिए छात्रावासों को फिर से खोलने की अनुमति दी है.