राज्यपाल अनुसुइया उइके के बस्तर दौरे का दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके के बस्तर दौरे का आज दूसरा दिन. राज्यपाल अनुसुइया उइके आज राजपरिवार के सदस्यों और सामाजिक संगठन से मुलाकात करेंगी.
गोधन न्याय योजना की राशि का वितरण आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना की राशि का वितरण करेंगे. शाम 5.45 बजे मुख्यमंत्री निवास में 'हितग्राही राशि अंतरण' कार्यक्रम आयोजित कर भेजी जाएगी राशि.
सीएम बघेल आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्यों से करेंगे चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 5:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्यों से बातचीत करेंगे. विद्यालय के विकास को लेकर होगी चर्चा.
चर्चित अश्लील सीडी मामले में आज होगी सुनवाई
अश्लील सीडी मामले में सीबीआई के आवेदन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के चर्चित अश्लील सीडी मामले की सुनवाई राज्य के बाहर कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दिया था.
बिलासपुर दौरे पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत आज बिलासपुर के तखतपुर जाएंगे. यहां वे खेल समापन समारोह में शामिल होंगे.
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का दुर्ग दौरा
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. वे यहां आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साहू दोपहर 12.30 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान कर 1.30 बजे हनोदा पहुचेंगे. वे 2.30 बजे हनोदा से रवाना होंगे और 3.30 बजे रायपुर लौट आएंगे.
पश्चिम बंगाल के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे कूच बिहार से पार्टी की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण को हरी झंडी दिखाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पीएम का संबोधन
बीजेपी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी. PM मोदी सुबह 11 बजे इसमें शामिल होंगे और भाजपा सांसदों को संबोधित करेंगे.
रक्षा मंत्री आज राज्यसभा में चीन के मुद्दे पर बात करेंगे
चीन से तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में स्टेटमेंट देंगे.
देशभर में आज मनाई जा रही मौनी अमावस्या
देशभर में आज मौनी अमावस्या मनाई जा रही है. इस दिन पितृ पूजन का खास महत्व होता है. मौनी अमावस्या के दिन स्नान-दान और पुण्य करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन तिल या उससे बनी वस्तु का दान करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है.