नक्सलियों ने जारी किया 'शहीद सप्ताह' का फरमान
छत्तीसगढ़ में नक्सली आज से शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. नक्सली बस्तर इलाके में 'शहीदी सप्ताह' के अवसर पर ज्यादा तबाही मचाते हैं, जिसे देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने कमर कस ली है. वहीं नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीदी सप्ताह मनाने का एलान किया है. इससे ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है.
सूरजपुर जिले में आज से लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस विकराल रूप धारण कर लिया है. कोरोना का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है, जिसपर ब्रेक लगाने के लिए अब हर जिले के कलेक्टरों के हाथों कमान सौंप दी गई है, ताकि कोरोना के बढ़ते रफ्तार पर रोक लगाया जा सके. इसी को देखते हुए सूरजपुर जिले में 28 जुलाई यानि आज से 31 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा.
विकास दुबे एनकाउंटर केस में हो सकती है सुनवाई
विकास दुबे एनकाउंटर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. याचिका में जांच आयोग के सदस्यों में बदलाव की मांग की गई है. दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है. बता दें कि विकास दुबे और उसके गुर्गों ने पुलिस को घेरकर गोलियां चलाईं, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद विकास दुबे और उसके साथी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने एक के बाद एक 5 बदमाशों का एनकाउंटर किया और आखिर में विकास दुबे भी एनकाउंटर में मारा गया था.
ऑनलाइन परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका पर हो सकती है सुनवाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षा के खिलाफ दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षाओं के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में विश्वविद्यालय के ऑनलाइन परीक्षा कराने के फैसले को चुनौती दी गई है. छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा रद्द करने की कोर्ट से गुहार लगाई है.
आज केजरीवाल कैबिनेट की बैठक
दिल्ली दंगा मामले में अदालत में सुनवाई के लिए वकीलों के पैनल की नियुक्ति को लेकर आज अरविंद केजरीवाल कैबिनेट की बैठक है. जिसमें कैबिनेट के फैसले के बाद वकीलों की नियुक्ति की जाएगी. बता दें कि उपराज्यपाल ने एक सप्ताह में सरकार को निर्यण लेने का आदेश दिया था.
शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक
शिवराज सरकार आज वर्चुअल कैबिनेट बैठक करने जा रही है. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 9 बजे एक ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद 11 बजे शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक शुरू हो जाएगी. सीएम शिवराज सिंह ऑनलाइन माध्यम से अस्पताल से हिस्सा लेंगे.
आज जारी होगा राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट
आज राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम करेगा. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषणा की है कि नतीजे आज जारी किए जाएंगे. इससे पहले राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजों की घोषणा कर चुका है. rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.