गहलोत सरकार के खिलाफ बीजेपी का अविश्वास प्रस्ताव आज
राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले ही दिन भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. इसका निर्णय बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया. इसके अलावा वसुंधरा राजे को लेकर लगाई जा रही अटकलें भी थमती दिख रही हैं. बैठक में कहा कि भाजपा एकजुट है, लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.
अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ विश्वासमत प्रस्ताव लाएंगे गहलोत
राजस्थान में बीजेपी के अविश्वास प्रस्ताव लाने के मामले में कांग्रेस विधायक गहलोत सरकार के साथ दिखाई दे रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हम विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव लाएंगे. बैठक में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ अपनी एकजुटता दिखाई. सीएम गहलोत ने कहा कि विधायक दल की बैठक में जो बातें हुई हैं, अब सब उन्हें भूलें, अपने अपने होते हैं. हम 19 विधायकों के बिना भी बहुमत साबित कर देते, लेकिन वह खुशी नहीं होती जो अब होगी.
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ आज, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शुरुआत
आज झारखंड में मुख्यमंत्री श्रमिक योजना का शुभारंभ होने जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में इसकी शुरुआत करेंगे. जिसमें शहरी क्षेत्र के गरीबों और अकुशल श्रमिकों को 100 दिन रोजगार की गारंटी दी जाएगी. योजना के तहत काम मांगने वालों को 15 दिनों में काम नहीं देने पर सरकार बेरोजगारी भत्ता की व्यवस्था करेगी. इस योजना को नगर विकास एवं आवास विभाग ने अंतिम रूप दिया है.
झारखंड को आज मिलेगा नया LOGO
आज से झारखंड सरकार का प्रतीक चिन्ह बदल जाएगा. झारखंड सरकार के नए LOGO का अनावरण 12 बजे आर्यभट्ट सभागार में होगा. जिसमें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू विशेष तौर पर शामिल होंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहेंगे. कार्यक्रम में कई लोगों के शामिल होने के आसार हैं. अनावरण के बाद से झारखंड का प्रतीक चिन्ह बदल जाएगा.
दुमका दौरे पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
आज से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू दुमका के दौरे पर हैं. यहां वो दोपहर बाद पहुंचेंगी और राजभवन में आराम करेंगी. उसके बाद स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को संबोधित करेंगी. वे लोगों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई भी देंगी. बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगी.
बीईओ परीक्षा पर आज सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है सुनवाई
प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. न्यायमूर्ति नागेश्वर राव, हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति रविंद्र भट्ट की बेंच में मामले की सुनवाई प्रस्तावित है. बीईओ परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र धर्मेंद्र सिंह की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है. बता दें कि परीक्षा 16 अगस्त को प्रस्तावित है.
राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आज
राजधानी रांची में आज राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 72वीं त्रैमासिक बैठक होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली ये बैठक नेपाल हाउस के मीडिया सेंटर के अलावा सभी प्रमुख वित्तीय संस्थानों में की जाएगी. इसमें प्रदेश के सभी बैंकों की ओर से वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा होगी. साथ ही कोरोना के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने, ऋण-जमा अनुपात को मेंटेन रखने और कर्ज वसूली पर खासतौर पर मंथन किया जाएगा.
झारखंड में बारिश के आसार
झारखंड में अगले तीन दिनों तक सभी स्थानों पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि 15 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है. इधर रांची और आसपास के क्षेत्रों में, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, सिमडेगा, सरायकेला-खरसीवां, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा के कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.
आज चेन्नई रवाना होंगे माही
भारतीय क्रिकेट टीम के कीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनका आइपीएल में शामिल होना तय हो गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज चार्टर्ड प्लेन से रांची से चेन्नई के लिए रवाना होंगे. यहां वो चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे. वहां से 21 अगस्त को चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होगी. बता दें कि बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी के स्वैब सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए थे.