रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छपाक फिल्म देखने राजधानी रायपुर स्थित श्याम टॉकीज पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्य रविंद्र चौबे, कवासी लखमा और अनिला भेड़िया मौजूद थीं. इसके अलावा सांसद छाया वर्मा, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा और मेयर एजाज ढेबर भी दिखे.
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'ये फिल्म सत्य घटना पर आधारित है. किसी लड़की पर जब एसिड फेंक दिया जाता है तो उस लड़की को आगे किस प्रकार से संघर्ष करना पड़ता है. इसे फिल्म में दर्शाया गया है. ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देखें इसीलिए इसे टैक्स फ्री किया गया है.
पढ़ें: पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील की.