रायपुर: रायपुर में शुक्रवार को भूपेश कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है. दरअसल, सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम निवास में देर रात मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. बैठक में महुआ के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में राज्य महुआ बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया. सीएम बघेल ने कोदो और कुटकी के समर्थन मूल्य में इजाफा किया है.
महुआ बोर्ड के गठन का निर्णय: दरअसल, छत्तीसगढ़ में महुआ के काफी पेड़ पाए जाते हैं. महुआ के फूल का पशु-पक्षी ही नहीं इंसान भी उपयोग करते हैं. महुए के बीज से तेल भी निकलता है. महुआ के फूल में औषधीय गुण भी मौजूद हैं. राज्य में महुआ की उपलब्धता और इसके उपयोग को देखते हुए महुआ बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया है. इससे महुआ संग्राहक को काफी लाभ मिलेगा.
पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय: मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कांकेर के गोविंदपुर में आयोजित नगरीय निकाय और पंचायती राज महासम्मेलन में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अधिकारी-कर्मचारी को लेकर निर्णय लिया. दरअसल, जो कर्मचारी एक जनवरी 2004 या फिर उसके बाद नियुक्त हुए हैं, उनके लिए नवीन अंशदान पेंशन योजना के जगह पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से स्टेट पॉवर कंपनीज के करीब 10 हजार अधिकारी-कर्मचारी लाभान्वित होंगे.
बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर
- छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) अध्यादेश 2023 के प्रारूप में निहित संशोधन को पारित किया गया.
- ग्राम पंचायत भोरिंग और महासमुंद को नगर पंचायत बनाये जाने को लेकर तय मापदण्ड में छूट देने का फैसला लिया गया.
- नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी को नगर पालिका में उन्नयन किए जाने को लेकर निर्धारित मापदण्ड में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
- नगर पंचायत नवागढ़ और बेमेतरा को नगर पालिका परिषद बनाये जाने को लेकर तय मापदण्ड में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
- स्वास्थ्य विभाग के हड़ताल में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों पर एस्मा कानून के तहत बर्खास्तगी संबंधी कार्रवाई को शून्य घोषित करने का फैसला लिया गया.
- श्री कल्याण सेवा आश्रम, अमरकंटक द्वारा छत्तीसगढ़ में आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए संस्कार अध्ययन शाला, चिकित्सालय और गौशाला निर्माण के लिए आबंटित जमीन को लेकर फैसला हुआ
- खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग से मार्कफेड में प्रतिनियुक्ति को लेकर स्वीकृत संयुक्त संचालक के 1 पद को अपर संचालक के पद पर अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया.
- लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ रायपुर में अपर संचालक के दो पद करने का फैसला किया गया.
कोदो और कुटकी का समर्थन मूल्य बढ़ा: सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले कोदो और कुटकी की खरीद के लिए समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है. राज्य सरकार पिछले साल के समर्थन मूल्य पर दो मिलेट्स खरीद रही है. सीएम ने गोधन न्याय योजना के लाभार्थियों को धन वितरित करने के लिए अपने आधिकारिक आवास पर आयोजित एक समारोह के दौरान समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा की है.
इन दरों पर होगी कोदो और कुटकी की खरीदी
- कोदो का समर्थन मूल्य 3000 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3200 रुपेय प्रति क्विंटल किया गया है.
- कुटकी का समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 3500 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है