नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने जनकपुरी विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राधिका खेड़ा के पक्ष में प्रचार किया. बुधवार को प्रचार के दौरान दिल्ली की जनता को संबोधित संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'देश में नौजवान बेरोजगार घुम रहे हैं, महंगाई बढ़ी हुई है, मंदी का दौर चल रहा है, किसानों को फसल का दाम नहीं मिल रहा है, लेकिन इन लोगों को केवल गाय के बारे में बात करनी है. आज किसान खेती नहीं कर पा रहा और जानवर खुले में घुम रहे हैं, गाय के लिए कोई व्यवस्था ही नहीं है, 15 लाख देने की बात तो भूल ही जाइए, ये आप लोगों से झूठे वादे करते हैं'.
किसी से गुमराह होने की जरूरत नहीं है: भूपेश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं छत्तीसगढ़ से आता हूं. वहां 44% जंगल है. 40% लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. जंगल में कुछ बात हो जाए तो, हमारे आदिवासी लोग अपना गांव छोड़ कर दूसरे गांव चले जाते हैं और वहां बस्ती बसा लेते हैं. अब उनसे सर्टिफिकेट मांगोगे तो वे कहा लाएंगे. आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल, मकान के दस्तावेज हैं. फिर ये और क्या मांगते हैं. ये कहते हैं, आप अपने माता-पिता की जन्म तिथि और जन्म स्थान का पता लगाइए. जो लोग यहां हरियाणा ,यूपी, बिहार से आए हैं. क्या वे सर्टिफिकेट लेने यूपी-बिहार जाऐंगे. जिनके पास जमीन नहीं है वो कहां से लाऐगें और जिनके माता पिता पढ़े-लिखें नहीं हैं, वो कहां से सर्टिफिकेट लाऐंगे. ये सब देश को गुमराह करने और बांटने का काम कर रहे है. ये वहीं स्थिति है, जैसे 'बंदर के हाथ में मशाल' ऐसे में क्या करेगा बंदर. बस यहीं स्थिति है, ये असम की समस्या है, इसका पूरे देश में फैलाने का काम कर रहे हैं. वहां निपटाईए समस्या यहां लाने की क्या जरूरत है. आपसे मैं निवेदन करना चाहता हूं, कि किसी के गुमराह होने की जरूरत नहीं है'.
केजरीवाल पर साधा सीधा निशाना
छत्तीसगढ़ के मुखिया ने कहा है कि 'जितना काम केजरीवाल ने दिल्ली में किया है, उससे ज्यादा काम मैं एक साल में छत्तीसगढ़ में कर चुका हूं. अब दिल्ली में भी आप कांग्रेस की सरकार लाइए और जो-जो बात अजय माकन ने घोषणा पत्र में कही है. वो सारे के सारे पूरे करेंगे, हम आपसे वादा करते हैं.
किया अपनी उपलब्धियों का गुण-गान
उन्होंने कहा कि 'जब हम 4 हजार करोड़ का बिजली बिल में छूट दे सकते हैं, 5 हजार करोड़ गरीबों को राशन के लिए दे सकते हैं. 11 हजार करोड़ रुपए किसानों को दे सकते हैं, तो ये दिल्ली में क्यों नहीं होगा. ये हम आपसे वादा करते हैं, जो वादा अजय माकन ने किया है, कांग्रेस ने किया है, वो सब के सब पूरे करेंगे'.
भाजपा का किया पत्ता साफ
बघेल ने कहा कि 'अब भारतीय जनता पार्टी के दिन गए, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान भी गए, महाराष्ट्र में उसकी सरकार बनी नहीं, वहीं झारखंड में उनका सूपड़ा साफ हो गया. हरियाणा में जोड़-तोड़ के बना है. और दिल्ली में वैसे भी उनकी दाल नहीं गलने वाली. दिल्ली दिलवालों की है दिल तोड़ने वालों की नहीं. ये दिल्ली है दिल जोड़ने वालों की है. जोड़ने काम केवल कांग्रेस पार्टी का है और ये पार्टी आपकी अपनी पार्टी है'.