रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. बघेल अमेठी और बाराबंकी में प्रचार कर चुके हैं. आज वे प्रयागराज में चुनावी सभा कर कांग्रेस प्रत्याशी योगेश शुक्ला के लिए वोट मांगने पहुंचे. कांग्रेस ने यूपी सरकार पर बघेल का हेलीकॉप्टर न उतरने देने का आरोप लगाया है.
- प्रयागराज जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तीन सभाएं हुईं. सीएम की सुबह 11.45 बजे बरई हरस के पटेल नगर मैदान (फाफामऊ विधानसभा) में पहली जनसभा हुई.
- दोपहर 1 बजे शिवगढ़ मैदान (विधानसभा सोरावं) में जनसभा और दोपहर 2.15 बजे सहसों (विधानसभा फूलपुर) में लाला की बाग मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट किया वीडियो
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भूपेश बघेल का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'फूलपुर लोकसभा के शिवगढ़ मैदान में आयोजित जनसभा के लिए पहले तो मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति नहीं दी गयी, लेकिन जब वह सड़क मार्ग से पहुंचे तो उनका माइक बन्द कर दिया गया. लेकिन सत्ता के इशारे पर कमलछाप अधिकारी भूपेश की आवाज बन्द न कर पाए.'
प्रदेश में जीत के बाद बढ़ा बघेल का कद
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विराट जीत के बाद भूपेश बघेल का कांग्रेस में कद काफी बढ़ गया है. वे चुनाव में अन्य राज्यों में जाकर कांग्रेस का जमकर प्रचार कर रहे हैं. उन्हें पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में रखा है.