रायपुर : कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में छत्तीसगढ़ की हार के बारे में समीक्षा करके वापस रायपुर लौट आए हैं. इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक की. जिसमें के.सी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे .साथ ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी इस बैठक में मौजूद थीं. मीटिंग में जो बातें हुई हैं, कुमारी शैलजा ने नेशनल मीडिया में वह बयान दिया है.चुनाव में जो रिजल्ट आए हैं उसकी समीक्षा की गई है. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी के सभी लोगों को निर्देश दिए गए हैं. पार्टी ने यह तय किया है कि इसमें इंचार्ज और सेक्रेटरी ही बयान दे सकते हैं.
अगले मुख्यमंत्री का बेसब्री से इंतजार : वहीं छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि " हम लोग भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा.
'' कौन बनेगा यह सवाल तो इसी प्रकार से है, जिस प्रकार से कौन बनेगा करोड़पति का सवाल होता है. तीनों राज्यों में एक ही सवाल घूम रहा है, आखिर कौन बनेगा मुख्यमंत्री. कल पर्यवेक्षक आए थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए. उनके विधायक दल के नेता चुने जाएंगे, हम लोग भी इंतजार कर रहे हैं.'' भूपेश बघेल, कार्यवाहक सीएम
केदार कश्यप के बयान पर पलटवार : बीजेपी नेता केदार कश्यप ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के निवास पर बेहिसाब संपत्ति मिलने पर कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा किया था. जिस पर भूपेश बघेल ने कहा कि धीरज साहू राज्यसभा सांसद के साथ-साथ व्यापारी और उद्योगपति भी हैं. उद्योगपति या व्यापारी के यहां छापा पड़ा है. इस पर व्यावसायिक मामला है. वो बनता है. इससे पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं कांग्रेस के नेताओं के पार्टी पर लग रहे आरोपों के बारे में जबभूपेश बघेल से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी के होने से मना कर दिया.