रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना (Chief Minister Bhupesh Baghel visit to Delhi ) हुए. इसके पहले उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दिल्ली से यूपी जाएंगे. जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा यूपी बीजेपी, किसानों को मुआवजा और निलंबित एडीजी जीपी सिंह पर भी बयान दिया.
यूपी जैसे बड़े राज्यों में टूटती जा रही है बीजेपी
यूपी में बीजेपी की स्थिति पर सीएम भूपेश ने तंज कसा है. (Bhupesh Baghel targets up BJP ) उन्होंने कहा कि 'पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बना हुआ है. बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार का आम जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. इन्हीं कारणों से यूपी जैसे बड़े राज्यों में बीजेपी टूट रही है. यह संकेत है कि बीजेपी को जाने के दिन आ गए हैं. भाजपा में भगदड़ मची हुई है, डूबते जहाज से सब कोई भाग रहे हैं'.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में किसानों से शत-प्रतिशत होगी धान की खरीद, भूपेश बघेल ने की मौसम को लेकर घोषणा
बेमौसम बारिश की वजह से किसानों को नहीं होने दिया जाएगा नुकसान
बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की धान खरीदी को लेकर हो रही परेशानियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'किसानों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. बीजेपी ने जितना अधिकतम धान खरीदा था. उतना हम खरीद चुके हैं. धान खरीदी की तारीख बढ़ाने समीक्षा की जा रही है. कलेक्टरों को नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. जरूरत पड़ने पर तारीख भी बढ़ाई जाएगी'.
यह भी पढ़ें: उत्तर छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की उपज और अंत तक का सफर, क्या स्थिति है 'लाल आतंक' की
निलंबित एडीजी जीपी सिंह खुद को बचाने दे रहे हैं कुछ भी बयान
निलंबित एडीजी जीपी सिंह के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि 'उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा अभी जांच हो रही है. अपने बचाव के लिए कुछ भी बयान देंगे. यह उचित नहीं है. सुप्रीम कोर्ट तक से जमानत खारिज होने पर गिरफ्तारी हुई है. मामला बेहद ही संगीन है. खुद को बचाने कुछ भी बयान दे रहे हैं यह उचित नहीं है'.