रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को 25 सौ रुपए समर्थन मूल्य देने का मुद्दा एक बार फिर उठाया. आज राजीव भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ ऐसा पहला प्रदेश है, जिसमें मंदी की कोई मार नहीं है. आगे भी यही कोशिश रहेगी.
सीएम बघेल ने कहा कि जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तो किसानों को बोनस मिलता था, मोदी सरकार में नहीं मिल रहा है. वहीं जो राज्य किसानों को बोनस दे रहे हैं उनका का समर्थन नहीं किया जा रहा है. मैं किसानों से अपील करता हूं कि सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक पत्र लिखें.
बता दें कि केंद्र सरकार ने बोनस देने वाले राज्यों से सेंट्रल पूल में धान खरीदी पर रोक लगा दी है. केंद्र के इस निर्णय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में पिछले दो साल बोनस देने के बाद भी धान की खरीदी की गई, ऐसे में अब केंद्र सरकार को क्या दिक्कत आ रही है. भूपेश ने कहा कि सिर्फ सरकार बदलने से नियम बदलना ठीक नहीं है. केंद्र सरकार को नियम शिथिल करके छत्तीसगढ़ का धान खरीदना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 नवंबर से धान की खरीदी होगी.