रायपुर: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह अपनी गुंडागर्दी कर रही है.
BJP ने की गुंडागर्दी
बघेल ने कहा कि बंगाल में बीजेपी गुंडागर्दी पर उतर आई है. जानबूझ कर वहां ऐसी स्थिति बनाई गई है, ये बीजेपी ने पहले से तय कर रखा था. बनारस में भी ऐसी स्थिति बनाने की कोशिश की गई थी.
हार के डर से हिंसात्मक घटनाओं को दे रहे बढ़ावा
दरअसल, मोदी अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं और वे हार के डर से घबराहट में ऐसी हिंसात्मक घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं. अमित शाह के चेहरे पर रैली के दौरान हार का डर साफ दिख रहा था.
सभी दल मिलकर करेंगे समर्थन
वहीं चुनाव आयोग की भूमिका पर भी बघेल ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष नहीं है. सत्ताधारी दल उसका दुरुपयोग कर रही है. ऐसे में सभी दल एक साथ खड़े हैं.