रायपुर : नगरीय निकाय चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में चल रहा है और यही वजह है सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की बात की जाए तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर आए हैं.
CM बघेल ने चुनाव प्रचार का आगाज मंडी गेट में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किया. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ. रोड शो के पहले बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे उसमें से ज्यादातर वादे 1 साल में पूरे किए गए हैं.
'जो वादा किया उसे निभाया'
उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी, प्रत्येक परिवारों को 35 किलो चावल, 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ और लोगों को पट्टा दिए जाने का काम सरकार ने किया है. इसका लाभ निश्चित रूप से हमारे प्रत्याशियों को मिलेगा. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि 24 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.