रायपुर: भूपेश बघेल ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव में 75 पार सीट जीतने का दावा किया. सीएम ने कहा कि हम हर हाल में 75 पार सीट इस बार जीत रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. बघेल ने कहा कि फाइनल में भारत जीतेगा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कमाल करेगी, हम सरकार बनाने जा रहे हैं.
इस खेल के हम महारथी: रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आईसीसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है. इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस नेताओं के साथ मैच देखने पहुंचे सीएम ने अपने बयान से सियासी पारा फिर चढ़ा दिया. मतदान के बाद से दूसरी बार सीएम ने ये दावा किया कि हम जीत भी रहे हैं और 75 पार सीट भी ला रहे हैं. बीजेपी भी लगातार ये दावा करती रही है कि वो जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त है. सीएम के दावे के बाद एक बार फिर हार और जीत को लेकर दावों पर घमासान शुरु हो जाएगा.
किसके दावों में कितना दम: दोनों चरणों के मतदान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच दावों को लेकर लगातार सियासी घमासान छिड़ा है. बीजेपी ने भी मतदान के बाद जीत का दावा किया था. बीजेपी के दावों पर कांग्रेस की ओर से खुद मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि हम 75 पार सीटें जीत रहे हैं. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. काउंटिंग से पहले जिस तरह से कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है वो नतीजे आने तक जारी रहेगी.