रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दंतेवाड़ा में नक्सली हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है और 5 जवान शहीद हो गए हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और जवानों की सहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम बघेल ने इसे नक्सलियों की कायराना करतूत बताया है.
-
हम एक बार फिर दृढ़ता के साथ संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने की अपनी लड़ाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। मैं शीर्ष अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा कर रहा हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैंने अधिकारियों के लिए निर्देश दोहराया है कि नक्सली गोलियों का जवाब उनकी भाषा में ही दिया जाए।
">हम एक बार फिर दृढ़ता के साथ संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने की अपनी लड़ाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। मैं शीर्ष अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा कर रहा हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019
मैंने अधिकारियों के लिए निर्देश दोहराया है कि नक्सली गोलियों का जवाब उनकी भाषा में ही दिया जाए।हम एक बार फिर दृढ़ता के साथ संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने की अपनी लड़ाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। मैं शीर्ष अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा कर रहा हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019
मैंने अधिकारियों के लिए निर्देश दोहराया है कि नक्सली गोलियों का जवाब उनकी भाषा में ही दिया जाए।
-
इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा जिन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी एक बड़े नक्सल हमले में खो दी थी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारी सरकार बस्तर सहित पूरे छग में आदिवासी जनता का विश्वास जीतने के लिए सतत काम कर रही है। इस बात से नक्सली बौखला रहे हैं। यह जघन्य वारदात उनकी इसी बौखलाहट का नतीजा है।
">इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा जिन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी एक बड़े नक्सल हमले में खो दी थी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019
हमारी सरकार बस्तर सहित पूरे छग में आदिवासी जनता का विश्वास जीतने के लिए सतत काम कर रही है। इस बात से नक्सली बौखला रहे हैं। यह जघन्य वारदात उनकी इसी बौखलाहट का नतीजा है।इस पीड़ा को हमसे ज्यादा कौन समझेगा जिन्होंने अपने नेताओं की एक पूरी पीढ़ी एक बड़े नक्सल हमले में खो दी थी।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019
हमारी सरकार बस्तर सहित पूरे छग में आदिवासी जनता का विश्वास जीतने के लिए सतत काम कर रही है। इस बात से नक्सली बौखला रहे हैं। यह जघन्य वारदात उनकी इसी बौखलाहट का नतीजा है।
-
हमारे विधायक साथी भीमा मंडावी और चार जवान नक्सली हमले का शिकार हुए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
झीरम हमले के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा और अत्यंत निंदनीय हमला है।
मैं बेहद विचलित हूं, स्तब्ध हूं। दुःख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।
">हमारे विधायक साथी भीमा मंडावी और चार जवान नक्सली हमले का शिकार हुए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019
झीरम हमले के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा और अत्यंत निंदनीय हमला है।
मैं बेहद विचलित हूं, स्तब्ध हूं। दुःख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।हमारे विधायक साथी भीमा मंडावी और चार जवान नक्सली हमले का शिकार हुए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2019
झीरम हमले के बाद संसदीय लोकतंत्र पर यह एक और बड़ा और अत्यंत निंदनीय हमला है।
मैं बेहद विचलित हूं, स्तब्ध हूं। दुःख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।
वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट किया कि मन स्तब्ध है. कंठ शब्दहीन है. उन्होंने लिखा कि नक्सली हमले में बीजेपी ने भीमा मंडावी के रूप में सच्चा जनसेवक खो दिया.
-
मन स्तब्ध, कंठ शब्दहीन है, दंतेवाडा नक्सली हमले में आज हमने श्री भीमा मंडावी जी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खो दिया है। परमात्मा भीमा मंडावी जी व उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाबल के वीर जवानों की आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें। इस शोक की घड़ी में हम उनके साथ हैं।
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) April 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मन स्तब्ध, कंठ शब्दहीन है, दंतेवाडा नक्सली हमले में आज हमने श्री भीमा मंडावी जी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खो दिया है। परमात्मा भीमा मंडावी जी व उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाबल के वीर जवानों की आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें। इस शोक की घड़ी में हम उनके साथ हैं।
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) April 9, 2019मन स्तब्ध, कंठ शब्दहीन है, दंतेवाडा नक्सली हमले में आज हमने श्री भीमा मंडावी जी के रूप में एक सच्चे जनसेवक को खो दिया है। परमात्मा भीमा मंडावी जी व उनके साथ शहीद हुए सुरक्षाबल के वीर जवानों की आत्मा को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें। इस शोक की घड़ी में हम उनके साथ हैं।
— Chowkidar Dr Raman Singh (@drramansingh) April 9, 2019
लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा नक्सली हमला हुआ है. नकुलनार के पास नक्लसियों ने विधायक भीमा मंडावीकी गाड़ी पर हमला किया. हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई है. बस्तर से एक मात्र बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में मौत हो गई है.