रापयुर: कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एक्शन में आए चरण दास महंत ने साय सरकार को निशाने पर लेने की कोशिश की. रायपुर में महंत ने कहा कि सरकार की बेरुखी के चलते किसान जहां आत्महत्या करने को मजबूर हैं, वहीं प्रदेश में नक्सली वारदातों में भी इजाफा हुआ है. चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता की रुप में जो जिम्मेदारी मुझे सौपी गई है उसे मैं बखूबी पूरा करुंगा. पाटन से कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी चरण दास महंत को बधाई दी है. भूपेश बघेल ने कहा कि महंत कांग्रेस के अनुभवी नेताओं में से एक हैं. उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस विपक्ष की सही भूमिका को अदा करेगी.
निशाने पर सरकार: चरण दास महंत ने कहा कि हम चुनाव जरूर हार गए हैं लेकिन हमारा मनोबल कम नहीं हुआ है. लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने का दावा करते हुए महंत ने कहा कि हम फिर लौटेंगे. चरण दास महंत ने कहा कि अभी नई सरकार के आए महीने भर भी नहीं हुए हैं, किसान आत्महत्या करने लगे और नक्सली वारदातों में भी इजाफा होने लगा है. महंत ने दावा किया कि जब कांग्रेस की सरकार होती है तो जनता खुश रहती है लेकिन अब नई सरकार के आते ही आत्महत्या और माओवादी घटनाएं बढ़ने लगी हैं.
भूपेश बघेल और महंत ने किया समर्थन: प्रदेश के पूर्व मुखिया रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर भूपेश बघेल और चरण दास महंत ने समर्थन किया है. दोनों नेताओं ने कहा कि रमन सिंह वरिष्ठ नेता हैं और उनको सदन का भी लंबा अनुभव है. दोनों नेताओं ने उनके नामांकन का भी समर्थन किया है. भूपेश बघेल और चरणदास महंत ने रमन सिंह को बधाई भी दी. महंत और बघेल दोनों ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.