मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गवां में नए एसडीएम दफ्तर का लोकार्पण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया. उदघाटन के मौके पर मंत्री जायसवाल ने कहा कि सरकार लगातार विकास के काम में लगी है. इधर नए एसडीएम दफ्तर के लोकार्पण की खबर जैसे ही कांग्रेस को मिली. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्री जी ने जिस भवन का फीता काटा है वो भवन कांग्रेस की सरकार के वक्त बना है. बीजेपी के लोग बेवजह उसका श्रेय ले रहे हैं. भाजपा के खाते में कोई उपलब्धि नहीं है.
एसडीएम दफ्तर का लोकार्पण: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने दावा किया कि हमारी सरकार ने भवन निर्माण के लिए 50 लाख का अनुदान दिया था. अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि सात महीने पहले ही भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि मंत्री जी को यह बताना चाहिए कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों का फीता कब कटेगा.
भाजपा सरकार के एक साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन खड़गवां क्षेत्र में किसी भी नई परियोजना की शुरुआत नहीं हुई है. :अशोक श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
हम तोड़ने में नहीं जोड़ने में विश्वास रखते हैं. जोड़ने की ही राजनीति बीजेपी के लोग करेंगे. :श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री
किसानों और स्थानीय लोगों को होगा फायदा: नए एसडीएम दफ्तर के बन जाने से यहां के लोगों को काफी फायदा होगा. किसान भी कई बार अपनी समस्याओं को लेकर एसडीएम से मिलने आते हैं. नया दफ्तर खड़गवां में बन जाने से लोगों को काफी फायदा होगा.