रायपुर: प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के रेडियो कार्यक्रम 'रमन के गोठ' के बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राजधानी रायपुर में रविवार को लोकवाणी रेडियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने आम जनता को संबोधित किया. कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने किसानों से खेती-किसानी के बारे में चर्चा के साथ ही उनके समस्याओं के बारे में जाना.
कार्यक्रम सुबह 10.30 से 10.55 तक आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों में प्रसारित हुआ. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की दशा और दिशा बदलने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. लोकवाणी कार्यक्रम ने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी. इसे जिले के सभी नगरपालिकाओं में सुना गया. छात्रावास में भी इस कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया, जिसे लोगों ने सुना.
'सरकार' से पूछ सकेंगे सवाल
रायपुर के रहने वाले अनिल भरवाल कहते हैं कि सीएम बघेल ने अपनी बात रखते हुए हर प्रदेशवासी की बात सुनी और समझी यह हमारे लिए खुशी की बात है. सुनील अग्रवाल ने कहा कि भूपेश बघेल ने किसानों के मुद्दे पर अपनी बात रखी. यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है कि अब हम रेडियो के माध्यम से अपने मुख्यमंत्री को सुन पाएंगे. लोगों का कहना है कि बघेल का यह नया कदम बेहद अच्छा है. वे अब आसानी से मुख्यमंत्री से सवाल पूछ सकेंगे और उनके समक्ष अपनी बात रख सकेंगे.
.