रायपुर: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को शामिल किया गया है. आने वाले कुछ महीनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव हैं.
बिहार चुनाव में अपना जनाधार बढ़ाने की कवायद में कांग्रेस पार्टी जुट गई है. चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस तैयारियां कर रही है.
अविनाश पांडे करेंगे समिति की अध्यक्षता
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता अविनाश पांडे करेंगे. अविनाश पांडे इससे पहले राजस्थान के प्रभारी थे.
काजी निजामुद्दीन भी समिति में शामिल
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक विधायक देवेंद्र यादव और काजी निजामुद्दीन को इस समिति का सदस्य बनाया गया है.
युवा विधायकों की गिनती में आते है यादव
देवेंद्र यादव भिलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इसके अलावा वे भिलाई नगर निगम के महापौर भी हैं. वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के युवा विधायकों की गिनती में आते हैं. देवेंद्र युवा चेहरा के साथ कांग्रेस के दमदार नेता माने जाते हैं.